Malegaon Bomb Blast: 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट का 21वां गवाह बयान से पलटा

Malegaon Bomb Blast: बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) को सौंप दिया गया था. बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही देते हुए वह जांच एजेंसी को दिए अपने बयान से मुकर गया.

Malegaon Bomb Blast: 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट का 21वां गवाह बयान से पलटा
मुंबई: मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट से जुड़े मामले के एक आरोपी को कथित तौर पर गोला-बारूद बेचने वाला एक लाइसेंसी हथियार डीलर बुधवार को सुनवाई के दौरान अपने बयान से पलट गया. अब तक इस मामले में 21 गवाह अपने बयान से पलट चुके हैं. गवाह ने मामले के एक आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को कथित तौर पर गोला-बारूद बेचा था. महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को दिए गए अपने बयान में, गवाह ने दावा किया था कि गोला-बारूद खरीदने के लिए पुरोहित 2006 में हथियारों की उसकी दुकान पर आए थे. बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) को सौंप दिया गया था. बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही देते हुए वह जांच एजेंसी को दिए अपने बयान से मुकर गया. वह अदालत में पुरोहित को पहचानने में भी नाकाम रहा. इसके अलावा वह हथियार को भी नहीं पहचान सका. उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 90 लोग घायल हो गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra News, Malegaon BlastFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 23:33 IST