हाइलाइट्सदक्षिण पश्चिमी मानसून दो हफ्ते के अंतराल के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है.सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 200 मिमी. से अधिक बारिश हुई.
नागपुर. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई हिस्सों के लिए अगले पांच दिन तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंडिया के विभिन्न हिस्सों में सोमवार एवं मंगलवार को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकारी ने कहा कि विदर्भ के गोंडिया, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर सोमवार से बुधवार तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है और इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक नागपुर, भंडारा, अकोला, बुल्ढाणा, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, वर्धा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. अपराह्न एक बजे जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर और भंडारा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अनुसार, अकोला, वाशिम में कई जगहों पर, यवतमाल और अमरावती में कुछ स्थानों पर तथा भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर एवं वर्धा जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में नागपुर में 108.7 मिलीमीटर, वर्धा में 100.4 मिलीमीटर, गढ़चिरौली में 83.4 मिलीमीटर और यवतमाल में 61 मिलीमीटर वर्षा हुई.
दक्षिण पश्चिमी मानसून दो हफ्ते के अंतराल के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इस बार यह दक्षिणी कोंकण में भारी बारिश लेकर आया है।.भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के तटीय जिलों, मुख्य रूप से सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 200 मिमी. से अधिक बारिश हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में संपर्क मार्गों के जलमग्न होने के कारण कई गांवों और बस्तियों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में कई नदियां उफान पर हैं और पानी खेतों में घुस गया है तथा इससे रिहायशी इलाकों में घर भी प्रभावित हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 16:40 IST