महाराष्ट्र में हादसा: आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में विस्फोट 3 की मौत और 3 हुए घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में बुधवार शाम एक एसी के कंप्रेसर में विस्फोट हो जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और इतने ही मजदूर घायल हो गये.

महाराष्ट्र में हादसा: आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में विस्फोट 3 की मौत और 3 हुए घायल
हाइलाइट्सआरसीएफ के एसी के कंप्रेसर में विस्फोट होने से 3 श्रमिकों की मौत हो गयीशाम करीब 4:45 बजे एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया. मुंबई:  महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में बुधवार शाम एक एसी के कंप्रेसर में विस्फोट हो जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और इतने ही मजदूर घायल हो गये. रायगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ मिस्त्री मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के थल में आरसीएफ संयंत्र के एक एसी की मरम्मत कर रहे थे, तभी शाम करीब 4:45 बजे एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया. रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य घायल हो गये. आगे जांच जारी है और हम अलीबाग थाने में मामला दर्ज करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए क्यों ‘कांटों का ताज’ बताया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का पद, जानें 5 बड़ी वजहें इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के वसई में एक औद्योगिक इकाई में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में (boiler explosion) विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे चंद्रपाड़ा क्षेत्र स्थित विद्युत उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में हुई थी. उन्होंने कहा कि बुरी तरह झुलस जाने के चलते मृतक श्रमिकों की पहचान नहीं हो सकी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Explosion, Maharashtra, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:35 IST