आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार कसा तंज कहा-महाराष्ट्र से निवेशकों भरोसा उठा
आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार कसा तंज कहा-महाराष्ट्र से निवेशकों भरोसा उठा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि निवेशकों को एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भरोसा नहीं है और इसलिए राज्य से बाहर परियोजनाएं जा रही हैं. ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निवेशकों को ‘खोके सरकार’ पर विश्वास नहीं है.
पुणे: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि निवेशकों को एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भरोसा नहीं है और इसलिए राज्य से बाहर परियोजनाएं जा रही हैं. ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निवेशकों को ‘खोके सरकार’ पर विश्वास नहीं है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि जून में कार्यभार संभालने के बाद वह निवेश के लिए दूसरे राज्यों में जाने के बजाय राजनीतिक सभाओं को संबोधित करने में व्यस्त हैं. वह सी-295 सैन्य विमान बनाने के लिए 22,000 करोड़ रुपये की परियोजना के वास्ते एयरबस और टाटा कंसोर्टियम द्वारा गुजरात के वडोदरा को चुनने की पृष्ठभूमि में यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘‘यह चौथी परियोजना है जो महाराष्ट्र से बाहर चली गयी है. मैंने आज सुबह इस मुद्दे पर राज्य के उद्योग मंत्री (उदय सामंत) का बयान देखा. ऐसा लगता है कि जिस तरह से वे वेदांता-फॉक्सकॉन (जिसने भी अपनी सेमीकंडक्टर परियोजना को पुणे से गुजरात स्थानांतरित कर दिया था) से अनजान थे, वह टाटा एयरबस परियोजना से अनभिज्ञ हैं.’’
ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की सातवीं सूची, 13 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हम देख सकते हैं कि उद्योगपतियों को इस ‘खोके सरकार’ (शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट का दावा है कि करोड़ों रुपये की कथित रिश्वत देकर शिंदे सरकार गठित हुई) पर भरोसा नहीं है और यही कारण है कि महाराष्ट्र में आने वाला हर निवेश अब अन्य राज्य में जा रहा है.’’ मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए, ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के लिए निवेश की मांग करने वाले अन्य राज्यों का दौरा करने के बजाय ‘मंडल’ (भगवान गणेश पंडाल स्थापित करने वाले समूह), दही हांडी कार्यक्रमों और राजनीतिक सभाओं को संबोधित करने में व्यस्त थे.
ठाकरे ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक निवेश के लिए महाराष्ट्र आए थे. मुझे एक उदाहरण बताएं जब हमारे मुख्यमंत्री उसी के लिए बाहर गए थे.’’ उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच भी 6.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की थी, जिसमें से 99 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों (एमओयू) को लागू किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aditya thackeray, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 22:39 IST