प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे मनाएंगे अपना जन्मदिन ऐसा होगा बर्थडे का खास शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने जन्‍मदिन पर 4 बड़े कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त रहेंगे. इनमें सबसे पहला कार्यक्रम वन्‍यजीवों और पर्यावरण से जुड़ा हुआ है तो दूसरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का है. तीसरा कार्यक्रम कौशल और युवा विकास और चौथा कार्यक्रम अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के विकास की नीति से जुड़ा हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे मनाएंगे अपना जन्मदिन ऐसा होगा बर्थडे का खास शेड्यूल
हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्‍मदिन पर चार बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे, यह ऐतिहासिक अवसर होगा पीएम मोदी महिला स्‍व सहायता समूहों से चर्चा और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे नई दिल्‍ली. अपने जन्‍मदिन पर कई लोग काम से छुट्टी कर आराम करना पसंद करते हैं तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने जन्‍मदिन पर 4 बड़े कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त रहेंगे. ये चारों ही अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हैं. इनमें सबसे पहला कार्यक्रम वन्‍यजीवों और पर्यावरण से जुड़ा हुआ है तो दूसरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का है. तीसरा कार्यक्रम कौशल और युवा विकास और चौथा कार्यक्रम अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के विकास की नीति से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 17 सितंबर 2022 को 72 वर्ष के हो जाएंगे. यह राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा का एक और वर्ष होगा. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन को खास तौर पर देश के विकास, नई पहल शुरू करने और आम नागरिकों के जीवन के उत्थान के लिए कुछ उल्लेखनीय करने के लिए समर्पित करेंगे. 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दिनचर्या की शुरुआत ही ऐतिहासिक अवसर से करेंगे. वे चीतों को भारत में फिर से लाने और उन्‍हें मध्‍यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. नामीबिया से आये 8 चीते दुनिया के सबसे तेज स्तनधारी, चार मादा और तीन नर, विशेष रूप से अनुकूलित बोइंग 747 जेट में नामीबिया से भारत पहुंचे हैं. चीता पुनरुत्पादन परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. मध्‍यप्रदेश के महिला स्‍व सहायता समूहों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर दूसरा बड़ा कार्यक्रम भी मध्‍यप्रदेश में होगा. वे मध्‍यप्रदेश के महिला स्‍व सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे और एक सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अपने तीसरे कार्यक्रम के दौरान आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 40 लाख छात्रों के शामिल होने की संभावना है. वहीं, शाम को पीएम के नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को लॉन्च करने वाले हैं. इस पॉलिसी से देश भर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi birthday, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 21:16 IST