जिस आर्मी अफसर का PAK ने शव लेने से किया इनकार फिर कैसे दिया सर्वोच्च सम्मान
Karnal Sher Khan Story : पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने 1999 के करगिल युद्ध में बहादुरी से लड़ते हुए जान गंवाने वाले कर्नल शेर खान की वीरता की याद दिलाई है. क्या आप जानते हैं उनकी बहादुरी की कहानी पाकिस्तान को किसने बताई थी? भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एमपीएस बाजवा ने. पाकिस्तान ने तो शुरुआत में उन्हें अपना सैनिक ही मानने से इनकार कर दिया था. उनका शव लेने से भी इनकार कर दिया था. ब्रिगेडियर बाजवा ने एक नोट भी कर्नल शेर खान के शव के साथ भेजा था. उस नोट में ऐसा क्या लिखा था कि पाकिस्तान ने शेर खान को सर्वोच्च सैन्य सम्मान दिया.
