होली का ऐसा जश्न कहीं नहीं देखा होगा! यहां सबको फ्री में खिलाया जाता है खाना
Holi food camp: होली के पर्व पर हजारों श्रद्धालु पैदल द्वारका जा रहे हैं, जहां सेवा शिविरों में महिलाएं व बुजुर्ग भोजन और राहत सेवा में जुटे हैं. हर दिन हजारों रोटियां बनाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो रही है.
