टीम इंडिया में भी लगता है VIP कोटा! ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बाद दुबई का टिकट
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ श्रेयस अय्यर के रिजेक्शन पर चर्चा नहीं हो रही है दरअसल फैंस के साथ साथ क्रिकेट जानकार भी सवाल उठा रहे है कि हर्षित राणा का टीम में सेलेक्शन क्यों हुआ और इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर अचानक उनको टीम के साथ जोड़ना और , ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी गेंदबाजी को लेकर बहुत सवाल उठे थे.
