मैं CBI का अधिकारी बोल रहा हूं यह है आपका अरेस्ट वारंट फिर हुआ कुछ ऐसा
मैं CBI का अधिकारी बोल रहा हूं यह है आपका अरेस्ट वारंट फिर हुआ कुछ ऐसा
CBI News: साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कई बार इस जाल में ऐसे लोग फंस जाते हैं, जिनके बारे जानकार हैरानी भी होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें देश के एक दिग्गज उद्योगपति से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली गई.
लुधियाना. पंजाब पुलिस ने जाने-माने उद्योगपति श्री पॉल ओसवाल से 7 करोड़ रुपये ठगने वाले इंटरस्टेट साइबर जालसाजों के एक गिरोह का रविवार को भंडाफोड़ किया. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि गैंग में शामिल रहे दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 5.25 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह के 7 अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सभी 9 सदस्य असम और पश्चिम बंगाल के हैं. जालसाजों ने वर्धमान समूह के मालिक एसपी ओसवाल के विभिन्न बैंक खातों से 7 करोड़ रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि उनमें से एक ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और उद्योगपति को फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाया. आरोपी ने डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी भी दी थी.
साइबर ठगी में आया नया ट्रेंड: अब धर्म के आधार पर हो रही ठगी, कॉल रिकार्डिंग से हुआ खुलासा
48 घंटे के अंदर मामला सुलझाने का दावा
पुलिस की साइबर सेल ने ओसवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया और कहा कि उसने 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अतनु चौधरी और आनंद कुमार चौधरी (दोनों असम के गुवाहाटी निवासी) के रूप में हुई है. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले एक स्थानीय उद्योगपति से कुछ जालसाजों ने 1.01 करोड़ रुपये की ठगी की थी. रजनीश आहूजा को भी उस वक्त ठगा गया था, जब जालसाजों ने दावा किया था कि जबरन वसूली की रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है. साइबर क्रिमिनल्स ने उन्हें भी गिरफ्तारी वारंट की धमकी दी थी.
बिहार में भी साइबर गिरोह का भंडाफोड़
बिहार में भी साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. स्थानीय मुजफ्फरपुर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का बहुत बड़ा रैकेट है. इसका मास्टरमाइंड सऊदी अरब में बैठा है और वहीं से गिरोह संचालित करता है. पुलिस आगे ने बताया कि नाइट पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि बिदुरिया चौक के पास एक कार पर सवार दो बदमाश मौजूद हैं. ये किसी साइबर फ्रॉड की घटना की अंजाम देने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Tags: Cyber Crime, Ludhiana news, Punjab newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 21:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed