बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से सबकुछ अस्तव्यस्त दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त
बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से सबकुछ अस्तव्यस्त दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त
Rain in Bengaluru: बेंगलुरु में एक बार से मूसलाधार बारिश हुई है. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. मैजेस्टिक इलाके में दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इससे पहले सोमवार को भी शहर में बदरा झूमकर बरसे थे.
बेंगलुरु. भारत के सिलिकॉन वैली के नाम से विख्यात बेंगलुरु में एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया है. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के मैजेस्टिक इलाके में दीवार गई, जिसकी चपेट में आने से समीप में पार्क कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लगातार तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके कारण सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया. बेंगलुरु को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) पहले ही येलो अलर्ट जारी कर चुका है. पूर्व चेतावनी के अनुसार ही शहर में मूसलाधार बारिश हुई.
IMD की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बेंगलुरु में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. सुबह में आर्द्रता (Relative Humidity) 60 से 89 फीसद के बीच और दोपहर को 26 से 48 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो बेंगलुरु में आने वाले समय में मौसम का मिजाज फिलहाल तल्ख ही रहने की संभावना है.
बेंगलुरु में बारिश का कहर, घर के लिविंग रूम में तैरते हुए युवक का VIDEO वायरल
ट्रैक्टर पर सवार होकर जाना पड़ा ऑफिस
बेंगलुरु में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई थी. अभी उस दिन का पानी भी अभी शहर से नहीं निकला है. उससे पहले ही बुधवार को भी शहर में तेज बारिश हो गई, जिससे हालात और खराब हो गई. शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को कई IT पेशेवर को ट्रैक्टर पर सवार होकर ऑफिस जाना पड़ा.
HAL के पास का इलाका डूबा
मूसलाधार बारिश के कारण HAL के पास स्थित यमलपुर का इलाका पानी में डूब गया. बता दें कि जुलाई महीने में कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हुई थी. इससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा था. बेंगलुरु में शहरवासियों को कई दिनों तक घरों में कैद होकर रहना पड़ा था. हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने केंद्र से वित्तीय मदद की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bengaluru News, IMD forecastFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 08:21 IST