हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया एक्सप्रेस के 5 और ट्रिप हुए रद्द मुंबई जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी
हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया एक्सप्रेस के 5 और ट्रिप हुए रद्द मुंबई जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Indian Railways News: ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार की सूचना रेलमंडल की ओर से जारी की गयी है. इसके अनुसार दोनों तरफ से कुल 5 ट्रिप कैंसिल किए गए हैं.
रांची. रेलवे ने रांची रेल मंडल से खुलने और गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें के परिचालन शेड्यूल में परिवर्तन किया है. मुंबई की ओर जाने वाली हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मुंबई से हटिया पहुंचने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया एक्सप्रेस के रद्द अवधि को विस्तार दिया गया है. दोनों तरफ से कुल 5 ट्रिप कैंसिल किए गए हैं.
ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार की सूचना रेलमंडल की ओर से जारी की गयी है.
1. ट्रेन संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन कुल 5 ट्रिप हटिया से रद्द रहेगी.
* यात्रा प्रारम्भ दिनांक 24/06/2022, 25/06/2022, दिनांक 01/07/2022, 02/07/2022 और दिनांक 08/07/2022 ( कुल 05 ट्रिप) को हटिया से रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन कुल 5 ट्रिप लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी.
* यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/06/2022, 27/06/2022, दिनांक 03/07/2022, 04/07/2022 एवं दिनांक 10/07/2022 ( कुल 05 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी.
मुंबई जाने वाली ट्रेन का परिचालन इस तरह तरह से रद्द होने पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है. मुंबई में निजी कंपनी में नौकरी करने वाले अनिल बिश्वास शादी में रांची पहुंचे थे. लेकिन, अब उन्हें वापसी की ट्रेन नहीं मिल पा रही. उन्हें 1 जुलाई को वापस अपने परिवार के साथ मुंबई हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जाना था. अनिल बताते हैं कि फ्लाइट से पूरे परिवार के साथ जाना थोड़ा महंगा पड़ता है.
यही हाल रांची के हटिया के रहने वाली रुखसार का है. उन्हें मुंबई अपने पति और बेटे के साथ जाना था. उन्हें दो जुलाई को मुंबई जाना था. लेकिन, ट्रेन रद्द किए जाने की सूचना ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 08:33 IST