हाथरस आपबीती: पिता ने रोका न मानी मां बेटियों को लेकर पहुंच गई सत्संग और
हाथरस आपबीती: पिता ने रोका न मानी मां बेटियों को लेकर पहुंच गई सत्संग और
Hathras Aapbeeti: हाथरस में अपनी 18 साल की बेटी को खो चुके पिता ने दुखभरी दास्तां बताई. मुनेश कुमार ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा भी सत्संग में जाने वाला था लेकिन मना करने के बाद वह स्कूल चला गया था, हालांकि पत्नी दोनों बेटियों को लेकर चली गई.
‘हाथरस के सिकंदराराऊ के पास में ही भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम होना था. सुबह से ही पत्नी तैयार थी. कह रही थी कि सत्संग सुनने से तबीयत में आराम लगता है. इसलिए मैंने भी मना नहीं किया. कह दिया कि चली जाओ. लेकिन वो बोली कि पास ही तो है, बच्चों को भी दर्शन करा लाउंगी, लेकिन मैंने बच्चों को ले जाने से रोक दिया और उसी दौरान 12 साल का बेटा स्कूल चला गया. हालांकि बेटे के स्कूल जाने और मेरे रोकने के बाद भी मेरी 18 और 20 साल की दोनों बेटियां मां के साथ भोले बाबा के सत्संग में चली गईं और वहीं हमारा संसार लुट गया..’
‘वहां बाबा के निकलने के तुरंत बाद ही अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. मेरी पत्नी और दोनों बेटियां भीड़ में फंस गईं. हालांकि पत्नी और बड़ी बेटी जमीन पर नहीं गिरीं लेकिन मेरी छोटी बेटी गिर गई और उसके ऊपर भीड़ का रेला आ गया. बड़ी बेटी ने उसे वहां से निकालने और बचाने की खूब कोशिश की लेकिन किस्मत ने छोटी बेटी को छीन लिया. भीड़ के नीचे दबी बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया..’
ये भी पढ़ें
Hathras Stempede: हाथरस में सबसे ज्यादा मांओं पर टूटा बाबा के सत्संग का कहर, इस उम्र की महिलाएं बनीं शिकार
‘जैसे ही भगदड़ का पता चला तो चिंता हुई लेकिन ये नहीं पता था कि इसमें मेरी बेटी छिन जाएगी. वह बहुत होशियार थी और हष्ट पुष्ट भी थी, जाने कैसे भीड़ में दब गई. उसने इस बार बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा दी थी. अब उसकी मां का बुरा हाल है और लगातार कोस रही है कि वह क्यों बेटियों को सत्संग में ले गई..’
‘देर रात को बेटी का शव मिला था. रात में ही 12 बजे से पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुझे नहीं पता था, एक दिन मैं ऐसा भी दिन देखूंगा और अपनी बेटी का दाह-संस्कार करूंगा.’
यह आपबीती jharkhabar.comhindi को हाथरस के बागला, सिद्धार्थनगर निवासी मुनेश कुमार ने बताई है. जिन्होंने इस भगदड़ में अपनी 18 साल की बेटी लता मनी को खो दिया है. फिलहाल सिर्फ घर ही नहीं पूरे गांव में लता की मौत के बाद कोहराम मच गया है.
बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ में हुए भोले बाबा यानि बाबा विश्व हरि नारायण साकार के सत्संग का आयोजन किया गया था. जिसमें बाबा के पंडाल से निकलते ही भगदड़ मच गई और इसमें 121 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं.
Tags: Hathras Case, Hathras news, Hathras News TodayFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed