नारायण साकार हरि के आते ही हाथरस हादसे में कब क्‍या हुआ जानें डिटेल

Hathras Stampede: मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर फुलरई मुगलगढ़ी गांव में हुए एक कार्यक्रम में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 116 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि भगदड़ मचते ही पल भर में नजारा बदल गया. आइए जानते हैं क्‍या कहती है ये रिपोर्ट.

नारायण साकार हरि के आते ही हाथरस हादसे में कब क्‍या हुआ जानें डिटेल
हाथरस. जीटी रोड पर सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव के पास मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में मची भगदड़ में 116 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने बताया कि यहां दोपहर करीब 12:30 पर बाबा साकार हरि (भोले बाबा) आए थे और उन्‍होंने करीब 12:55 से प्रवचन देना शुरु किया था. अपने प्रवचन के बाद लगभग 1:45 मिनट पर भोले बाबा रवाना हुए. दरअसल उनके जाते ही कुछ श्रद्धालु उनके वाहन के पीछे दौड़ पड़े थे. इसके बाद करीब 1:50 पर कार्यक्रम में भीड़ को रोकने के लिए कहा गया. कार्यक्रम में करीब 1:55 भगदड़ मच गई. भगदड़ के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों आसपास के खेतों में दौड़ लगाते नजर आए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भगदड़ में जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे थे. कार्यक्रम स्थल के पास खेत में बने दलदल में भी लोग जा फंसे. ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल सीएचसी पर एक ही बार में 25 शव लाए गए हादसे के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस बल और कार्यक्रम में आये लोगों ने कार्यक्रम स्थल के पास खेत में बने दलदल में फंसे लोगों को बाहर निकाला और लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सिकंदराराऊ भिजवाया. शुरुआत में सीएचसी पर एक ही बार में 25 शव लाये गये, लेकिन धीरे धीरे यह आंकड़ा एक साथ तेजी के साथ बढ़ता गया. एक साथ तमाम लोग घटना स्थल पर बेहोश हुए तो ऐसे में पुलिस प्रशासन के पास उन्हें अस्पताल तक लाने के भी कोई इंतजाम नहीं थे. लिहाजा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मैक्स, बस और अन्य वाहनों से लोगों को सीएचसी तक लाया गया. लिहाजा धीरे धीरे मौतों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता चला गया. भीड़ के प्रबंधन का नहीं था कोई इंतजाम, लोग भी समझ नहीं पाए भीड़ के प्रबंधन को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं था. ऐसे में हादसे की बड़ी वजह भी सामने आई है. दरअसल, भोले बाबा के गाड़ी गुजरने के समय निकल रही भीड़ को रोक दिया गया था. काफिला गुजरने के बाद अचानक भीड़ को छोड़ा गया. पीछे से आ रही भीड़ आगे के लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ी. जान बचाने के लिए लोग भागने लगे. इसी भगदड़ में लोग एक दूसरे के उपर चढ़ गए Tags: Hathras Case, Hathras crime news, Hathras news, Hathras News Today, Hathras PoliceFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 23:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed