हाथरस सत्संग हादसा: जेल गये 11 आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

Hathras News: हाथरस भगदड़ मामले में अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस भोले बाबा के अन्य सेवादार और आयोजकों की तलाश में जुटी है, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज जा सके.

हाथरस सत्संग हादसा: जेल गये 11 आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
हाइलाइट्स सत्संग हादसे में जेल गये 11 आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें पुलिस ने धारा 132/121(1) और 7 सीएलए की बढोत्तरी की हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के वक्त मची भगदड़ में 123 श्रदालुओं की मौत के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को सभी आरोपी अदालत में पेशी पर आये. उन पर कई धाराएं और बढ़ा दी गयी है. दो जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई गांव के निकट सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. दोपहर के दो बजे भोले बाबा के जाने के बाद वहां मौजूद श्रदालु उनकी रज उठाने के लिए दौड़े तो एक साथ भगदड़ मच गयी. तमाम श्रदालु एक दूसरे के ऊपर गिरते रहे. इसमें 123 श्रदाुलओं की मौत हो गई और तमाम लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी विवेचना सीओ सिटी रामप्रवेश राय कर रहे है. अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस भोले बाबा के अन्य सेवादार और आयोजकों की तलाश में जुटी है, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज जा सके. इन्हें भेजा गया है जेल मंगलवार को जिला कारागार से आरोपी मेघ सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी दमदपुरा सिकंदराराऊ, मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी दमदपुरा, मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा सिकंदराराऊ, मंजू दूवी पत्नी किशन कुमार निवासी कचौरा, राम लड़ेते पुत्र हरवारी सिंह निवासी भानपुर कुरावली मैनपुरी, उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी एटा रोड शिकोहाबाद फिरोजाबाद, देवप्रकाश मधुकर पुत्र रामसिंह निवासी न्यू कालोनी दमदमपुरा सिकंदराराऊ, संजू कुमार पुत्र साधू सिंह निवासी गोपालपुर सिकंदराराऊ,रामप्रकाश शाक्य पुत्र परमाई लाल, निवासी खाके ताल बेवर मैनपुरी, दुर्वेश कुुमार पुत्र दीन सक्सेना शिव कॉलोनी बेबर मैनपुरी, दलवीर सिंह पुत्र ग्यादीनपाल निवासी किशनपुर गढ़िया मैनपुरी को पुलिस सुरक्षा के बीच हाथरस कोर्ट में पेशी पर लाया गया. यहां सीओ सिटी रामप्रवेश राय की ओर से सीजेएम कोर्ट में धाराओं की बढ़ोत्तरी के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया. पुलिस की ओर से 15 जुलाई को दाखिल प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया कि जेल में निरुद्व अभियुक्तयों को संबोधित रिमाण्ड के लिए तलब किया जाये. उसी पर कोर्ट ने उन्हें मंगलवार को तलब किया और धारा 132/121(1) और 7 सीएलए की बढोत्तरी कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिये हमला या आपराधिक बल प्रयोग इन धाराओं के अपराध में शामिल है. नप चुके है छह अफसर-कर्मी सिकंदराराऊ में एसआईटी जांच रिपोर्ट के बाद छह अधिकारी और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. इसमें एसडीएम, सीओ,इंस्पेक्टर और दो चौकी इंचार्ज शामिल है. फिलहाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर न्यायिक आयोग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. Tags: Hathras news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 08:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed