कावड़ ले जा रहे थे शिव भक्त तभी भगवान इंद्र ने किया कुछ ऐसा कांवड़िया हुए खुश

Hardoi Latest News: यूपी के हरदोई में कांवड़ियों ने भव्य यात्रा निकाली. यात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. तभी अचानक भगवान इंद्र ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख कांवड़ियों के चेहरे पर खुशी आ गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कावड़ ले जा रहे थे शिव भक्त तभी भगवान इंद्र ने किया कुछ ऐसा कांवड़िया हुए खुश
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को नवीन गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारियों ने कावड़ यात्रा निकाली. कावड़ यात्रा में मनमोहक झांकियां ने लोगों को काफी आकर्षित किया, साथ ही इस यात्रा में देशभक्ति की झलक भी देखने को मिली. कावड़ यात्रा के दौरान काफी लंबा तिरंगा झंडा देखने को मिला. कावड़ यात्रा में भक्त भगवान शिव के गानों पर झूमते हुए नजर आए. कांवड़ियों को गर्मी से राहत देने के लिए स्वयं भगवान इंद्र ने कवाड़ियों का स्वागत बारिश के साथ किया. कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई. कावड़ यात्रा को देखने के लिए लोग सड़कों पर, अपने घरों की बालकनी और छत पर खड़े नजर आये. बच्चों को इस कावड़ यात्रा ने काफी आकर्षित किया. नवीन गल्ला मंडी की कावड़ यात्रा मंडी परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, बिलग्राम चुंगी के रास्ते राजघाट जाएगी. यहीं से भक्त गंगाजल लेंगे और उसके बाद हरदोई के राम जानकी मंदिर स्थित शिवालय में जल अभिषेक किया जाएगा. क्यों मारता था महिलाओं को ये साइको? बरेली सीरियल किलर ने खोला 10 हत्याओं का राज नवीन गल्ला मंडी की ओर से व्यापारियों ने एकत्र होकर कावड़ यात्रा निकाली. प्रत्येक वर्ष मंडी के सभी व्यापारी कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं. शहर के लोगों को मंडी की कावड़ यात्रा का काफी बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि यह कांवड़ यात्रा काफी आकर्षित करने वाली होती है. नवीन गल्ला मंडी से शुरू हुई कावड़ यात्रा में कई प्रकार की मनमोहक झांकियां नजर आई. ट्रैक्टर ट्राली पर सजी झांकियां लोगों को अपनी और काफी आकर्षित कर रही थी. इन झांकियों में भगवान शिव पार्वती, मां काली ,मां दुर्गा के साथ कई अन्य देवी देवताओं की झांकियां थी. कांवड़ यात्रा में भगवान शिव का तांडव नृत्य भी देखने को मिला. अस्पताल पहुंचकर युवक ने पूछा- डॉक्टर कहां हैं? पता मिलते ही किया कुछ ऐसा, मरीज हो गए बेहोश कलाकारों ने शहर के विभिन्न चौराहा पर बेहद सुंदर शिव नृत्य प्रस्तुत किया. नवीन गल्ला मंडी से शहर के बिलग्राम चुंगी तक कावड़ यात्रा पैदल निकाली जाएगी, इसके बाद वाहन से सभी कांवरिया बिलग्राम स्थित राजघाट से जल को लेंगे, जहां कांवरिया के खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया है. सोमवार को सभी कांवड़िये नवीन गल्ला मंडी के राम जानकी मंदिर स्थित शिवालय में भगवान शिव पर गंगाजल से अभिषेक करके, देश में शांति की प्रार्थना करेंगे. गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रही. कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया. Tags: Hardoi News, Kanwar yatra, UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed