शहीदों की नगरी में हनुमत धामटापू पर 104 फीट की प्रतिमा देख आप भी कहेंगे वाह

शहीदों की नगरी अर्थात शाहजहांपुर में उतरी भारत की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित है. यह मूर्ति खन्नौत नदी के मध्य टापू पर है. इसकी ऊंचाई 104 फीट है, जिसे बनाने में करीब 10 साल का समय लगा. हनुमान धाम रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

शहीदों की नगरी में हनुमत धामटापू पर 104 फीट की प्रतिमा देख आप भी कहेंगे वाह