Weather Update: पिथौरागढ़ में ऐसा रहा भारी बारिश के अलर्ट का असर कहीं पुल टूटा तो कहीं भूस्खलन से रोड हुए बंद
Weather Update: पिथौरागढ़ में ऐसा रहा भारी बारिश के अलर्ट का असर कहीं पुल टूटा तो कहीं भूस्खलन से रोड हुए बंद
Pithoragarh Weather Update: पिथौरागढ़ में बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पिथौरागढ़-थल- मुनस्यारी मार्ग बिर्थी फॉल के पास दौलीगाड़ में बना पुल उफनाए नाले से टूट गया है, तो धारचूला के रांथी गांव में भारी बारिश के चलते बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए नैनीताल और पौड़ी में रेड अलर्ट, तो आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ (Pithoragarh Rain) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसको लेकर शनिवार को अलर्ट के पहले दिन पिथौरागढ़ जिले में दिनभर बादल बरसते रहे और मुनस्यारी के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. जिसका असर ये हुआ कि पिथौरागढ़-थल- मुनस्यारी मार्ग बिर्थी फॉल के पास दौलीगाड़ में बना पुल उफनाए नाले से टूट गया. इसके बाद अब थल-मुनस्यारी मार्ग पर आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है. मुनस्यारी आए पर्यटकों को अब मदकोट-जौलजीबी के रास्ते वापस जाना पड़ेगा.
वहीं, धारचूला के रांथी गांव में भारी बारिश के चलते बोल्डर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बारिश की वजह से पिथौरागढ़ के दुर्गम इलाकों के लोग डरे हुए हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाएं भी अभी तक नसीब नहीं हैं. जिले के उप-जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने जिले में बारिश के बाद के हालातों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा रही है. बंद रास्तों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.
ऑरेंज अलर्ट के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट
पिथौरागढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट पर है, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजाम के दावे कर रहा है. दुर्गम इलाके कनार के ग्रामीण बारिश के बाद से ही दहशत में जी रहे हैं क्योंकि यहां सड़क तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. स्वास्थ्य, संचार से भी ये क्षेत्र अभी तक वंचित हैं. ऐसी स्थिति ने यहां के ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है
प्रशासन ने राशन तो इन गांवों में पहुंचा दिया है, लेकिन यहां के लोगों का स्वास्थ्य राम भरोसे ही है. इन इलाकों में कोई अप्रिय घटना होने पर राहत पहुंचाने में प्रशासन को काफी मशक्कत उठानी पड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi news, Uttarakhand Weather Alert, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 12:33 IST