Nainital: बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता क्या कट जाएगा नैनीताल से भवाली का संपर्क

साल 2021 में आई आपदा में नैनीताल-भवाली सड़क कई जगह टूट गई थी. वहीं, लगभग 9 महीने बीत जाने के बाद भी टूटी सड़क नहीं बन पाई है. इस बीच पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता केएस बसेड़ा ने बताया कि जिला स्तर की तरफ से एसडीआरएफ के लिए जितना पैसा मिला था, उसका इस्तेमाल कर कुछ जगह पर निर्माण किया गया था.

Nainital: बारिश ने बढ़ाई लोगों की चिंता क्या कट जाएगा नैनीताल से भवाली का संपर्क
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. आपदा को लेकर सरकार और सरकारी विभाग कई सारे वादे और दावे तो करते हैं, लेकिन हकीकत में हालात कुछ और ही बयां करते हैं. ऐसा ही हाल नैनीताल-भवाली सड़क (Nainital Bhowali Road) का देखा जा सकता है. पिछले साल आई आपदा के लगभग 9 महीने बीत जाने के बाद भी यहां टूटी सड़क नहीं बन पाई है. वहीं, कुमाऊं के कई जिलों की मुख्य सड़कें भी आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थीं. कुछ ठीक हो चुकी हैं, तो कुछ अब भी जस की तस पड़ी हैं. बीते साल अक्टूबर महीने में आई आपदा की वजह से नैनीताल-भवाली मार्ग कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिला प्रशासन की तरफ से कुछ धनराशि मिलने के बाद दो जगह पर सुरक्षा दीवार लगाकर काम तो किया गया, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर काम नहीं होने से एक बार फिर वहां सड़क टूटने का खतरा बढ़ गया है. अगर ऐसा होता है तो नैनीताल का भवाली से पूरी तरह से संपर्क कट जाएगा. दरअसल नैनीताल भवाली मार्ग में ही पुरानी चुंगी के पास सुरक्षा दीवार का काम किया गया था, लेकिन वह काम एक महीने भी नहीं टिक पाया. बारिश के मौसम को देखते हुए लोग काफी परेशान हैं. पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता केएस बसेड़ा ने बताया कि जिला स्तर की तरफ से एसडीआरएफ के लिए जितना पैसा मिला था, उसका इस्तेमाल कर कुछ जगह पर निर्माण किया गया था. जिन जगहों पर कार्य होना है, उसके लिए जिला स्तर पर बजट की डिमांड की गई है. पैसा आने पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 17:38 IST