Nainital: जंगल के बीचोंबीच बनाया खूबसूरत जलकुंड देख लेंगे तो आने से खुद को रोक नहीं पाएंगे!

Naina Devi Jal Kund Nainital: नैनीताल वन विभाग ने शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर किलबरी में एक कृत्रिम झील बनाई गई है. इसे नैनादेवी जलकुंड नाम दिया गया है.

Nainital: जंगल के बीचोंबीच बनाया खूबसूरत जलकुंड देख लेंगे तो आने से खुद को रोक नहीं पाएंगे!
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में घूमने-फिरने की तमाम जगहें हैं. यहां धार्मिक के साथ-साथ अनेकों पर्यटन स्थल हैं. अगर आप नैनीताल नैसर्गिक सुंदरता के बीच में सुकून की तलाश में आ रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी ही एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. नैनीताल शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर किलबरी में एक कृत्रिम झील बनाई गई है. इसे नैनादेवी जलकुंड (Naina Devi Jalkund in Nainital) नाम दिया गया है. वन विभाग की तरफ से बनाया गया जलकुंड यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इको टूरिज्म के साथ-साथ जल को संरक्षित करना इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य है. बारा पत्थर-विनायक मोटर मार्ग पर किलबरी पर बना यह जलाशय करीब 150 मीटर लंबा है. इसकी चौड़ाई लगभग 20 मीटर और गहराई 1.5 मीटर है. करीब 60 लाख लीटर इस जलाशय की क्षमता है. बीते महीने अक्टूबर में हुई बारिश के चलते जलकुंड पानी से लबालब भरा हुआ है. जंगल में इसके निर्माण से यहां के जंगली जीवों को पानी की तलाश में दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ता है. इस जगह पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. इस जलाशय के चारों ओर एक इको पार्क भी डेवलप किया गया है. इस जलकुंड को इसी साल फरवरी के महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. सैलानी यहां जंगलों के बीच एक अलग आनंद का अनुभव ले रहे हैं. साथ ही इस इलाके में मौजूद चिड़ियाओं का भी दीदार किया जा सकता है. जलकुंड घूमने आईं निधि आर्य ने कहा कि इस जगह आकर वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. जंगल के बीचोंबीच यह काफी शांत जगह है. यहां तालाब और इसके आसपास बनाई गईं आकृतियां हमें आकर्षित कर रही हैं. पर्यटकों के बैठने के लिए भी चील के शेप में बेंच बनाई गई हैं. कुल मिलाकर यह अच्छा अनुभव है. वह फिर से यहां आना पसंद करेंगी. वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि इस तालाब को डेवलप करने का मुख्य मकसद जल संरक्षण करना है. इससे यहां के नजदीकी गांव जाख, कफलटा, बारगल के स्रोत रिचार्ज रहते हैं. साथ ही यहां जंगल में रहने वाले जंगली जानवर और चिड़ियाओं को पीने का पानी भी मिल जाता है. इससे इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 15:43 IST