Nainital: कर्कोटक नागराज मंदिर में नाग पंचमी पर आते हैं हजारों श्रद्धालु कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति

Karokotak Nagraj Temple in Bhimtal: शिव पुराण में भी कर्कोटक नाग का वर्णन किया गया है. नाग पंचमी के दिन मंदिर में श्रद्धालु नागराज को दूध चढ़ाते हैं, लेकिन यहां प्रमुख मेला हर साल ऋषि पंचमी के दिन ही लगता है. 

Nainital: कर्कोटक नागराज मंदिर में नाग पंचमी पर आते हैं हजारों श्रद्धालु कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल की सबसे ऊंची चोटी पर कर्कोटक नागराज मंदिर (Karokotak Nagraj Temple in Bhimtal) स्थित है. यह मंदिर काफी प्राचीन है. नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) पर यहां दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. नैनीताल से इस मंदिर की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए विनायक क्षेत्र से 3 से 4 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. इसके अलावा मंदिर की ओर जाते समय घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. कर्कोटक मंदिर की ओर बढ़ते समय भीमताल की झील का सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है. मंदिर में कर्कोटक नाग की एक सुंदर प्रतिमा है. जिस तरह एक मां अपने बेटे को हमेशा अपने से ऊपर देखना चाहती है, उसी तरह मां कैंचुला देवी का मंदिर भीमताल के ताल से सटा है. कहा जाता है कि कर्कोटक नागराज ऊंची चोटी पर विराजमान हैं और उनकी पूछ नीचे भीमताल झील के नजदीक कैंचुला देवी मंदिर के समीप है. स्थानीय निवासी विपिन चंद्र सनवाल बताते हैं कि मंदिर की काफी मान्यता है. उनका कहना है कि कर्कोटक नागराज की छत्र छाया पूरे भीमताल पर है. यहां अगर किसी को सांप ने काट दिया, तो उसका विष नहीं फैलता है और उनकी पूजा करके कई बीमारियां भी दूर होती हैं. नाग पंचमी पर रहती है ज्‍यादा भीड़ मंदिर के पुजारी केशव दत्त बेलवाल का कहना है कि कर्कोटक नाग और नल दमयंती ताल के बीच गहरा संबंध रहा है. कर्कोटक पानी पीने के लिए नल दमयंती ताल तक जाते थे. शिवपुराण में भी कर्कोटक नाग का वर्णन किया गया है. नाग पंचमी के दिन मंदिर में श्रद्धालु नागराज को दूध चढ़ाते हैं, लेकिन यहां प्रमुख मेला हर साल ऋषि पंचमी के दिन ही लगता है. ऋषि पंचमी के दिन कर्कोटक नागराज का जन्म हुआ था. उस दिन जो कोई यहां आकर पूजा-अर्चना करता है, उसे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. इस साल ऋषि पंचमी एक सितंबर को है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए खुटानी तिराहे से 2 किमी दूर विनायक से पांडे गांव होते हुए करीब 3-4 किलोमीटर चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 12:38 IST