Nainital: हल्द्वानी-दिल्‍ली जाने का झंझट खत्‍म अब इस अस्पताल में फ्री मिल रही डायलिसिस की सुविधा

Ramsay Hospital Nainital: ब्रिटिशकालीन रैमजे अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत है. पहले डायलिसिस के लिए मरीजों को हल्द्वानी, बरेली या फिर दिल्ली रेफर किया जाता था.

Nainital: हल्द्वानी-दिल्‍ली जाने का झंझट खत्‍म अब इस अस्पताल में फ्री मिल रही डायलिसिस की सुविधा
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित ब्रिटिशकालीन अस्पताल रैमजे (Ramsay Hospital Nainital) में मरीज डायलिसिस की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. दरअसल यहां काफी लंबे समय से डायलिसिस शुरू करने की कवायद चल रही थी, जो कि इस साल मई रंग लाई. हंस फाउंडेशन संस्था की मदद से इस डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की गई है. वर्तमान में अस्पताल में तीन बेड का डायलिसिस सेंटर स्थापित किया गया है. इससे पहले नैनीताल में डायलिसिस की सुविधा न होने की वजह से जिला अस्पताल से कई बार मरीजों को हल्द्वानी, बरेली या फिर दिल्ली के सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों को रेफर करना पड़ता था, जिसमें हजारों का खर्च भी आता था. हालांकि अब नैनीताल में ही यह सुविधा मिलने से पहाड़ी क्षेत्रों के कई मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं. रैमजे अस्‍पताल में डायलिसिस करवा रहे राम सिंह बताते हैं कि पिछले 8-9 महीने से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिस वजह से उन्हें डायलिसिस करवाने के लिए हल्द्वानी के अस्पताल का रुख करना पड़ रहा था. हालांकि नैनीताल में ही डायलिसिस शुरू होने से काफी फायदा मिल रहा है. नैनीताल डायलिसिस सेंटर के इंचार्ज डॉ मोहित मिशाल ने बताया कि डायलिसिस की सुविधा से काफी हद तक आसपास के लोगों को लाभ मिल रहा है. यूरोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के हिसाब से किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सलाह दी जाती है. इसके लिए बीडी पांडे अस्पताल में सारी जांचें की जा रही हैं. यहां हफ्ते में एक मरीज का दो से तीन बार डायलिसिस किया जाता है. अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है. बता दें कि डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है, जब किसी व्यक्ति के गुर्दे यानी किडनी सही से काम नहीं कर रहे होते हैं. गुर्दे से जुड़े रोग, लंबे समय से डायबिटीज के रोगी और उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की जरूरत पड़ती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government Hospital, Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 10:52 IST