नैनीताल जा रहे हैं तो रहें जरा होशियार कुमाऊं तेजी से हो रहा साइबर ठगों का शिकार

Cyber Crime News: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस साल अभी तक कुमाऊं में ही साइबर ठगी के 1053 मामले आ चुके हैं. वहीं, नैनीताल में रिकॉर्ड साइबर क्राइम की 311 शिकायतें दर्ज की गई हैं.

नैनीताल जा रहे हैं तो रहें जरा होशियार कुमाऊं तेजी से हो रहा साइबर ठगों का शिकार
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में साइबर ठगी (Cyber Crime Cases in Nainital District) के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी कुमाऊं के भोले-भाले लोगों को ठग कर उनसे हजारों-लाखों की रकम ऐंठ रहे हैं. इस साल अभी तक कुमाऊं में ही साइबर ठगी के 1053 मामले आ चुके हैं, जिनमें लगभग तीन करोड़ रुपये तक की ठगी की जा चुकी है. इनमें नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं. नैनीताल जिला पर्यटन के क्षेत्र में काफी मशहूर है. इसके अलावा यह वीवीआईपी मूवमेंट की दृष्टि से भी काफी अहम है. यहां के लोगों में करीब 84 फीसदी साक्षरता के बावजूद भी सबसे ज्यादा ठगी के शिकार यहीं के लोग हुए हैं. यह जिला साइबर क्राइम रेट में पूरे कुमाऊं में पहले नंबर पर है. पूरे जिले में अब तक कुल साइबर क्राइम की 311 शिकायतें दर्ज की गई हैं. न्यूज 18 लोकल ने जब साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों से बात करने की कोशिश की, तो एक व्यक्ति ने अपना नाम न बताने की शर्त पर उनके साथ होने वाली ठगी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वह नैनीताल में टैक्सी चलाते हैं. एक कस्टमर ने उन्हें गाड़ी बुक करने के लिए कॉल किया. जिसके बाद उस ठग ने पेमेंट का झांसा देने का बहाना बनाया और बदले में उनसे ही पेटीएम के जरिए 5000 रुपये ठग लिए. साइबर क्राइम पुलिस ने कही ये बात साइबर क्राइम के सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस की मदद लेने से पहले लोगों को सतर्क रहना जरूरी है. अगर कोई भी ठगी होती है, तो तुरंत ही साइबर क्राइम कंप्लेंट नंबर 1930 पर कॉल कर ठगी के बारे में जानकारी दें. पिछले 6 महीनों में आए 13 मामलों में करीब 14 लाख 55 हजार रुपये की रिकवरी कर ली गई है. साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए नैनीताल पुलिस काफी काम कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cyber Crime News, Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 11:31 IST