Nainital: तल्लीताल को मल्लीताल से जोड़ने वाली माल रोड पर दरार जानें अंग्रेजों ने क्यों बनाई थी यह सड़क
Nainital: तल्लीताल को मल्लीताल से जोड़ने वाली माल रोड पर दरार जानें अंग्रेजों ने क्यों बनाई थी यह सड़क
Mall Road Nainital: इन दिनों नैनीताल के लोअर माल रोड पर पड़ रही दरार से दहशत बनी हुई है. बता दें कि साल 1993 में इतिहासकार और पर्यावरणविद डॉ अजय रावत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. कोर्ट की तरफ से माल रोड में भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए थे.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल की माल रोड (Mall Road Nainital) तल्लीताल को मल्लीताल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. वैसे तो इसका नाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत मार्ग है. हालांकि यह माल रोड के नाम से ही प्रसिद्ध है. यह नैनीताल के मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इस रोड पर कई व्यवसायिक गतिविधियां भी होती हैं, लेकिन इन दिनों लोअर माल रोड पर पड़ रही दरार से दहशत बनी हुई है.
नैनीताल की माल रोड पर इन दिनों दरार देखने को मिल रही है. इस वजह से यहां लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. साल 2018 में भी माल रोड पर इसी तरह दरार आई थी और कुछ वक्त बाद लगभग 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था. तब 23 लाख रुपये की धनराशि से इसका अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया. इस साल बीते 4 जुलाई को भी लोअर माल रोड पर दरार देखने को मिली. फिलहाल लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस पर कंक्रीट भरकर सड़क को लेवल कर दिया गया है.
ब्रिटिशकाल में हुआ माल रोड का निर्माण
नैनीताल की माल रोड का निर्माण ब्रिटिशकाल में हुआ था. इतिहासकार और पर्यावरणविद डॉ अजय रावत बताते हैं कि नैनीताल के नगरीकरण के साथ अंग्रेजों ने तल्लीताल और मल्लीताल को जोड़ने का विचार किया और साल 1846 में माल रोड का निर्माण किया गया. इस सड़क को पैदल मार्ग के साथ-साथ घोड़ा गाड़ी के लिए भी बनाया गया था. साल 1867 और 1880 में हुए भूस्खलन के बाद इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए माल रोड पर किसी भी तरह के निर्माण या वाहनों के आने-जाने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने आगे बताया कि साल 1947 में भारत के आजाद होने तक भी यहां गाड़ियों का चलना प्रतिबंधित ही था, लेकिन अंग्रेजों के जाने के बाद भारतीयों ने इस सड़क पर गाड़ियां चलानी शुरू कर दीं.
साल 1993 में डॉ रावत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. कोर्ट की तरफ से माल रोड पर भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए. साथ ही कहा कि हल्के वाहनों पर भी ट्रैफिक को देखते हुए कुछ हद तक प्रतिबंध होना चाहिए, लेकिन यहां पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं और आज के दौर में माल रोड पर इतनी सारी गाड़ियां देखने को मिलती हैं, जिस वजह से अक्सर जाम की स्थिति भी बन जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital Mallroad, Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 10:33 IST