Nainital: चट्टान में बने इस छेद को अगर पार कर ले कोई महिला तो भर जाती है सूनी गोद! जानें सबकुछ

Chauli Ki Jali Mukteshwar Uttarakhand: नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में भोलेनाथ का एक भव्य शिवलिंग स्थापित है. वहीं, मंदिर के नजदीक ही कुछ चट्टानों का समूह है, जिसे चौली की जाली कहा जाता है. मान्यता है कि इसे पार करने वाली महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है.

Nainital: चट्टान में बने इस छेद को अगर पार कर ले कोई महिला तो भर जाती है सूनी गोद! जानें सबकुछ
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी मुक्तेश्वर. उत्तराखंड के नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित है चौली की जाली, जिसे चौथा जाली भी कहा जाता है. यह स्थान यहां आ रहे भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. इस स्थान पर चट्टान में एक छेद बना है. मान्यता है कि इसे पार करने वाली महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है. उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां हजारों मंदिर स्थित हैं और हर मंदिर की अपनी मान्यताएं हैं. ऐसा ही एक मंदिर है नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में, जहां भोलेनाथ का एक भव्य शिवलिंग स्थापित है. यहां मौजूद मंदिर के नजदीक ही कुछ चट्टानों का समूह है, जिसे चौली की जाली कहा जाता है. महाशिवरात्रि के दौरान इस स्थान पर ज्यादा तादाद में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. इन भक्तों में ज्यादातर महिलाएं होती हैं और यहां वे संतान प्राप्ति की कामना लेकर आती हैं. महाशिवरात्रि पर है खास मान्‍यता इस स्थान की एक मान्यता यह है कि जो भी महिला जिसे किसी वजह से संतान नहीं होती है, महाशिवरात्रि के दिन चौली की जाली पर मौजूद छेद को पार कर लें, तो भगवान शंकर उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, कई महिलाओं को इस तरह संतान सुख की प्राप्ति हुई है. यहां मौजूद चौली की जाली के पीछे एक कहानी भी जुड़ी है. जब सैम देवता अपने गणों से साथ हिमालय की ओर जा रहे थे, तब उनके सामने चौली की जाली आ गई थी. उस दौरान भोलेनाथ भी चट्टान में धूनी रमाये बैठे थे. सैम देवता ने भगवान शंकर से रास्ता देने का आग्रह किया लेकिन भोलेनाथ तपस्या में लीन होने की वजह से आग्रह न सुन सके. इस पर सैम देवता क्रोधित हो उठे, जिस वजह से भोलेनाथ की तपस्या भी भंग हुई और उन्होंने त्रिशूल से चट्टान पर प्रहार कर दिया, जिससे उसमें छेद हो गया और सैम देवता को वहां से गायब कर दिया. कहा जाता है कि इस स्थान पर कई दिव्य शक्तियों का वास है. (नोट: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 13:56 IST