मैंने भी सुना है मोदी जी सोनिया गांधी को PM कैंडिडेट बना रहे हैं आखिर केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा
मैंने भी सुना है मोदी जी सोनिया गांधी को PM कैंडिडेट बना रहे हैं आखिर केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा
गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी और सोनिया गांधी का जिक्र किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी सुना है कि मोदी जी सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि हम गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
रिपोर्ट: भावना किशोर
अहमदाबाद: गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से जुट चुके हैं. पार्टी को मजबूत करने के इरादे से गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अमहदाबाद में ऐलान किया कि उनकी पार्टी गुजरात की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं, एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने सुना है कि मोदी जी सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं.’
दरअसल, क्या आम आदमी पार्टी की तरफ से मेधा पाटकर सीएम कैंडिडेट होंगी? भाजपा वाले ऐसा बोल रहे हैं, इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी सुना है कि मोदी जी सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं. वहीं, उन्होंने ऐलान किया कि हम गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, ऑटो में बैठने को लेकर हुए बवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या किसी राज्य की पुलिस कह सकती है कि अगर आप ऑटो में जाएंगे तो हम आप को सुरक्षा नहीं दे सकते? मैं पंजाब में भी जाता हूं, दिल्ली में भी जाता हूं, वहां तो ऐसा नहीं होता? वो मुझे सुरक्षा नहीं दे रहे थे, मुझे रोक रहे थे. मुझे जनता के बीच जाने से कोई नहीं रोक सकता. इन लोगों की मंशा समझो आप.
केजरीवाल के दावों से बीजेपी को दिक्कत?
आप संयोजक ने आगे कहा कि अगर मैं गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी इसका विरोध क्यों कर रही है? अगर मैं स्कूल-अस्पताल ठीक करने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी को क्या दिक्कत है, वे लोग क्यों विरोध कर रहे हैं? जैसे दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिली, पंजाब के लोगों को मिली, वैसे ही अब गुजरात के लोगों को भी मिलना चाहिए. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत संभवत: दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
दौरे के दूसरे दिन क्या है केजरीवाल का प्लान
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में सफाई कर्मियों के साथ बैठक करेंगे और गुजरात दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ‘आप’ के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे और नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करेंगे. ‘आप’ का दावा है कि वह राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक प्रमुख चुनौती बनकर उभरी है।
ऑटो चालकों, वकीलों-कारोबारियों संग बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों, वकीलों और कारोबारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने शहर के घाटलोदिया इलाके में एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर पर रात्रि भोज भी किया था. हाल के महीनों में गुजरात की अपनी कई यात्राओं के दौरान केजरीवाल ने विभिन्न ‘गारंटियों’ की घोषणा की है. इनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं व बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते, मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल और नयी नौकरियों का सृजन शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ahmedabad News, Arvind kejriwal, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 13:04 IST