नैनीताल में बढ़ रहे हाइपरटेंशन-डायबिटीज के मामले हेल्थ रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

जन आरोग्य अभियान की रिपोर्ट में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा मरीज हाइपरटेंशन और डायबिटीज के मिले हैं. अभियान के अंतर्गत बीते एक महीने में लगभग 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग यानी स्वास्थ्य जांच की गई है. जांच रिपोर्ट में हाइपरटेंशन और डायबिटीज के अभी तक तीन प्रतिशत से ज्यादा मरीजों का पता चला है

नैनीताल में बढ़ रहे हाइपरटेंशन-डायबिटीज के मामले हेल्थ रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ‘जन आरोग्य अभियान’ चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सात सितंबर, 2022 को देहरादून में ‘जन आरोग्य अभियान’ की शुरुआत की थी. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य अभियान की टीमें सभी जिले के अलग-अलग गांवों और बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. नैनीताल जिले के कई गांवों के लोगों की स्क्रीनिंग में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिले में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम व अन्य डिग्री हासिल करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को वेलनेस सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जब वेलनेस सेंटरों की समीक्षा की गई, तब देखा गया कि ज्यादातर सेंटरों पर केवल 10 से 15 मरीज ही पहुंच रहे हैं. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में ‘जन आरोग्य अभियान’ शुरू की गई. जन आरोग्य अभियान की रिपोर्ट में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा मरीज हाइपरटेंशन और डायबिटीज के मिले हैं. अभियान के अंतर्गत बीते एक महीने में लगभग 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग यानी स्वास्थ्य जांच की गई है. जांच रिपोर्ट में हाइपरटेंशन और डायबिटीज के अभी तक तीन प्रतिशत से ज्यादा मरीजों का पता चला है. इसके अलावा, यहां कई तरह की कम्युनिकेबल और नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के भी मरीज मिले हैं. बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल का कहना है कि वर्तमान समय में हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप का मुख्य कारण अनियंत्रित खानपान है. इसके अलावा ज्यादा मोटापा, तनाव, तेल-घी से बने भोजन का ज्यादा सेवन और खाने में ज्यादा नमक का इस्तेमाल भी हाइपरटेंशन को बढ़ाता है. इसलिए अपनी डाइट पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है. नैनीताल की सीएमओ डॉ. भगीरथी जोशी ने बताया कि जिले में गांव-गांव जाकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसको चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना है. साथ ही उनकी जांच करने के बाद किसी बीमारी का पता चलने पर उन्हें तुरंत सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diabetes, Health Department, Hypertension, Nainital news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 13:41 IST