Haldwani: उत्तराखंड रोडवेज के बाद पहाड़ की लाइफलाइन KMOU बसों में भी महंगा हुआ सफर जानिए नई दरें
Haldwani: उत्तराखंड रोडवेज के बाद पहाड़ की लाइफलाइन KMOU बसों में भी महंगा हुआ सफर जानिए नई दरें
कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड (KMOU) की बसों में पहले हल्द्वानी से अल्मोड़ा का किराया 160 रुपये था, जो अब 200 रुपये कर दिया गया है. वहीं हल्द्वानी से गंगोलीहाट का किराया 350 रुपये से बढ़कर 420 रुपये हो गया है. जबकि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का किराया 375 रुपये से बढ़कर 450 रुपये हो गया है.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं में ‘कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड’ (KMOU) को पहाड़ों की लाइफलाइन कहा जाता है. केमू पहाड़ों पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संगठन है. उत्तराखंड परिवहन निगम के बाद अब केमू ने भी बसों का किराया बढ़ा दिया है. करीब तीन साल बाद किराए में बढ़ोतरी की गई है. रोडवेज के बाद केमू बसों का किराया भी बढ़ने से यात्री परेशान हैं. उनका कहना है कि जनता पर पहले से ही महंगी खाने-पीने की चीजों का बोझ बढ़ा हुआ है. ऐसे में अब बसों का किराया बढ़ने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.
केमू की बसों में पहले हल्द्वानी से अल्मोड़ा का किराया 160 रुपये था, जो अब 200 रुपये कर दिया गया है. वहीं हल्द्वानी से गंगोलीहाट का किराया 350 रुपये से बढ़कर 420 रुपये हो गया है. जबकि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का किराया 375 रुपये से बढ़कर 450 रुपये हो गया है.
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे यात्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और अब किराया भी बढ़ गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है. वहीं, यात्री धन सिंह मेहरा का कहना है कि जनता बढ़े हुए किराए से परेशान है. आम आदमी की जेब पर असर पड़ा है और महंगाई की एक और मार ने गरीब इंसान का मनोबल तोड़ दिया है.
केमू के चेयरमैन सुरेश डसीला ने News 18 Local को बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा किराए में इजाफा करने के बाद विभिन्न रूटों के अनुसार गणना कर किराया सूची फाइनल की गई है. उन्होंने बताया कि करीब तीन साल के बाद किराए में इजाफा हो रहा है. ऐसे में मोटर मालिकों को थोड़ी राहत मिलेगी.
KMOU बसों की नई किराया सूची (प्रति टिकट):
>>हल्द्वानी से अल्मोड़ा- 200 रुपये
>>हल्द्वानी से रानीखेत- 195 रुपये
>>हल्द्वानी से पिथौरागढ़- 450 रुपये
>>हल्द्वानी से गंगोलीहाट वाया शेराघाट- 420 रुपये
>>हल्द्वानी से भवाली- 85 रुपये
>>हल्द्वानी से बेरीनाग- 405 रुपये
>>हल्द्वानी से डीडीहाट- 520 रुपये
>>हल्द्वानी से मिर्थी- 530 रुपये
>>हल्द्वानी से बागेश्वर वाया गरुड़- 385 रुपये
>>हल्द्वानी से बागेश्वर वाया ताकुला- 355 रुपये
>>हल्द्वानी से चम्पावत- 385 रुपये
>>हल्द्वानी से लोहाघाट- 354 रुपये
>>हल्द्वानी से भीमताल- 60 रुपये
>>हल्द्वानी से जागेश्वर- 275 रुपये
>>हल्द्वानी से घाट पनार- 455 रुपये
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 12:30 IST