Haldwani: सुशीला तिवारी अस्पताल की 78 नर्सों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी धरना प्रदर्शन को मजबूर

Dr Susheela Tiwari Government Hospital: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात मोनिका का कहना है कि पहले एक साल तक कोविड काल में हमें टाइम टू टाइम सैलरी मिलती रही, लेकिन तीन महीने से हमें सैलरी नहीं मिली है.

Haldwani: सुशीला तिवारी अस्पताल की 78 नर्सों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी धरना प्रदर्शन को मजबूर
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल (Sushila Tiwari Hospital Haldwani) की 78 नर्सें धरने पर बैठी हुई हैं. सभी नर्सों की नियुक्ति कोरोना काल में हुई थी. जिनको अब तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है. नर्सों ने प्रदर्शन करने के साथ कार्य बहिष्कार किया है. वे कई दिनों से वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. कोविड के समय सुशीला तिवारी अस्पताल में 78 से अधिक नर्सों को तैनात किया गया था. नर्सों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को पत्र भेजकर शीघ्र वेतन दिलाने की गुहार लगाई है. नर्स पूजा कुमारी का कहना है कि 2020 से हम अस्पताल में काम कर रहे हैं. हम अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं. हमारा तीन महीने का वेतन रोका गया है, जिसके लिए हम कई बार प्रिंसिपल से वेतन के लिए गुहार भी लगा चुके हैं. सुशील तिवारी में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात मोनिका का कहना है पहले एक साल तक कोविड काल में हमें टाइम टू टाइम सैलरी मिलती रही, लेकिन तीन महीने से हमें सैलरी नहीं मिली है. हम लोग किराए के घर पर रहते हैं. हमारा घर दूर होने के कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी वेतन दिलाने की गुहार लगाई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कही ये बात मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण जोशी का कहना है कि एक साल के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में 78 नर्सों की नियुक्ति की गई थी, जिसके बाद अब उनका कॉन्ट्रैक्ट दोबारा रिनुअल कराया जाएगा. तीन महीने से सैलरी न मिलने पर नर्स प्रदर्शन कर रही हैं. मैं इस विषय में पहले ही सरकार को पत्र लिखकर सूचना दे चुका हूं. मैंने कई बार नर्सों से बात की और उनको काम पर लौटने का आग्रह कर चुका हूं. जल्द ही नर्सों का वेतन दे दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government Hospital, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:40 IST