देहरादून में पंजाबी लजीज जायके का एक ही पता उस दा ढाबा 240 रुपये में मिलती है स्पेशल थाली

Uss Da Dhaba Dehradun: देहरादून का उस दा ढाबा अपने लजीज स्‍वाद के लिए मशहूर है. वहीं, ढाबे के मालिक कमलजीत सिंह बताते हैं कि उनके पिता इंदर सिंह साल 1966 में राजमा-चावल का स्टॉल लगाते थे, जिसे बहुत पसंद किया जाता था. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में इस ढाबे की शुरुआत की.

देहरादून में पंजाबी लजीज जायके का एक ही पता उस दा ढाबा 240 रुपये में मिलती है स्पेशल थाली
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. आप में से कई लोगों को घूमना-फिरना और लजीज पकवानों का स्वाद लेना काफी पसंद होगा. अगर आप देहरादून आते हैं, तो घूमने के साथ-साथ देहरादून के मशहूर पंजाबी ढाबे के पकवानों का भी आनंद ले सकते हैं.दरअसल रोड ट्रिप के दौरान भूख लग जाए और रास्ते में ढाबा हो तो परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाने में एक अलग ही मजा आता है. वहीं, अगर खाना मशहूर पंजाबी ढाबे का हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. देहरादून में लजीज पंजाबी जायके के लिए उस दा ढाबा (Uss Da Dhaba in Dehradun) बेहद मशहूर है. देहरादून की कचहरी रोड पर स्थित उस दा ढाबा पिछले 23 साल से शानदार अंदाज में पंजाबी स्वादिष्ट भोजन परोस रहा है. खासकर इस ढाबे के राजमा-चावल काफी पसंद किए जाते हैं. सुबह से शाम तक ढाबे पर भीड़ लगी होती है और दूर-दूर से लोग यहां खाना खाने आते हैं. अतिथि सत्कार और स्वाद की अगर बात करें तो ढाबे ही अच्छा रोल निभाते हैं. देहरादून घूमने आए लोगों के लिए उस दा ढाबा एक बेहतर विकल्प है, जहां शुद्ध शाकाहारी और तमाम लजीज डिश परोसी जाती हैं. इसी के साथ यहां साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जाता है. उस दा ढाबा के मालिक कमलजीत सिंह बताते हैं कि उनके पिता इंदर सिंह साल 1966 में राजमा-चावल का स्टॉल लगाते थे, जिसे बहुत पसंद किया जाता था. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में यहां इस ढाबे की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने सभी पंजाबी पकवानों को परोसना शुरू किया. उनके भोजन को काफी ज्यादा पसंद किया गया और आज भी इनकी क्वालिटी और टेस्ट को लोग पसंद करते हैं. ‘उस दा ढाबा’ में कौन-कौन से मिलेंगे लजीज पकवान? >>इस ढाबे में आपको 199 रुपये में डीलक्स थाली मिलेगी. इस थाली में आपको मिस्सी रोटी, चावल, छोले, खीर, राजमा, कढ़ी पकौड़ा और सलाद मिलेगा. >>240 रुपये में आपको स्पेशल थाली मिलेगी, जिसमें 2 लच्छा पराठे, शाही पनीर, कोफ्ते पालक, दाल मखनी, पुलाव, खीर, चटनी, कढ़ी पकौड़ा और सलाद मिलेगा. >>इसके अलावा आपको यहां कढ़ाई पनीर, छोले, अमृतसरी कुल्चे और कई तरह की लजीज पंजाबी डिश भी मिल जाएंगी. कैसे पहुंचे ‘उस दा ढाबा’? अगर आप देहरादून घूमने आते हैं तो सबसे पहले आप आईएसबीटी से प्रिंस चौक पहुंचे, जहां कचहरी रोड पर ही उस दा ढाबा स्थित है. ज्यादा जानकारी के लिए आप 9897291313 पर संपर्क कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Street FoodFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 12:55 IST