किसमें कितना है दम एक ही दिन कांग्रेस के दो कद्दावर के देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग प्रोगाम!
किसमें कितना है दम एक ही दिन कांग्रेस के दो कद्दावर के देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग प्रोगाम!
Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस का सबसे मजबूत नेता कौन है ? ये साबित करने की इन दिनों होड़ सी दिख रही है. अब 21 नवंबर को 2 बड़े नेताओं प्रीतम सिंह और हरीश रावत के प्रोग्राम की तैयारी है. नजर इस बात पर होगी कि हरिद्वार और देहरादून में कौन नेता कितना दम दिखा पाता है?
हाइलाइट्सउत्तराखंड कांग्रेस में दम दिखाने की सियासत जारी.प्रीतम सिंह और हरीश रावत के अलग-अलग प्रोग्राम.21 नवंबर को हरिद्वार और देहरादून में अलग कार्यक्रम.
देहरादून. आगामी 21 नवंबर को कांग्रेस के दो बड़े नेता अपना-अपना प्रोग्राम करने जा रहे हैं. सीनियर नेता प्रीतम सिंह, सरकार को घेरने के लिए सचिवालय कूच करेंगे तो हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रीतम सिंह सचिवालय कूच से शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं. वहीं, बड़ा सवाल यह भी कि क्या हरीश रावत, हरिद्वार में पद यात्रा करके लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदगी का एहसास कराना चाहते हैं?
प्रीतम सिंह प्रदर्शन को सांकेतिक बता रहे हैं. वे कह रहेहैं कि कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जा रहा. वहीं, हरीश रावत का कहना है कि मेरा प्रोग्राम पहले से तय था और दूसरे प्रोग्राम में न्योता देने कोई न कोई जरूर जाएगा. यहां यह बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की कमान करन महारा के हाथों में है, जिन्होंने बद्रीनाथ और हर की पैड़ी से भारत जोड़ो यात्रा की थी. लेकिन, इसमें हरीश रावत और प्रीतम सिंह में से कोई नहीं पहुंचे थे.
वहीं, जानकारी यह आ रही है कि पहले से तय प्राइवेट प्रोग्राम की वजह से करन महारा शामिल नहीं होंगे. यशपाल आर्य के मुताबिक वो हर जगह होंगे. इनका कहना है कि मंच भले अलग हों; मगर मन एक है. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
300 से अधिक अवैध मंदिर, मस्जिद, मजार और गुरुद्वारे पर चलेंगे बुलडोजर, उत्तराखंड सरकार की बड़ी तैयारी
देहरादून के स्वयं सहायता समूह मजबूत कर रहे महिलाओं की आवाज, झाड़ू-बिस्कुट से लेकर बना रहे ये सामान
Uttarakhand: सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने की चल रही तैयारी, जानें पूरी योजना
उत्तराखंड की महिलाओं को 'गौरा शक्ति ऐप' से मिला सुरक्षा कवच, जानें कैसे मिलेगी मदद?
देहरादून के शौर्य स्थल में लगेंगे चार चांद, युद्ध स्मारक की शोभा बढ़ाएगा ऐतिहासिक 'विजयंत टैंक'
शासन का एक्शन! SDM के औचक निरीक्षण में गायब मिले 26 कर्मचारी, सभी की सैलरी रोकी गई
Sarkari Naukri 2022 : असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर 600 से अधिक नौकरियां, कल है आवेदन की लास्ट डेट
पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने लिए तीन बड़े फैसले, कठोर हुआ धर्मांतरण कानून, जानें प्रावधान
उत्तराखंड से दिल्ली भेजे जाएंगे चौड़ी पत्ती वाले 5000 पौधे, हवा में सुधरेगा ऑक्सीजन लेवल
Street Food: देहरादून की स्नैक्स शॉप ब्रेड रोल और कॉफी के लिए मशहूर, 42 साल से है स्वाद बरकरार
पीएम मोदी के विजन पर चली धामी सरकार, उत्तराखंड के गांवों में मुख्यमंत्री चौपाल और कैबिनेट मीटिंग उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
बहरहाल, यहां यह बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के प्रोग्राम हों तो अक्सर बड़े नेता दूरी बना लेते हैं. मगर, अब बड़े नेता खुद अपने प्रोग्राम करके पनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं. लेकिन, जब पार्टी और नेताओं में भी तालमेल नहीं होगा तो प्रदर्शन, पद यात्रा, चाहे हरिद्वार में हो या देहरादून में, हाल नहीं सुधरने वाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 15:04 IST