भर्ती-दर-भर्ती घोटालाः वन दरोगा के पदों पर बहाली में भी बड़ी गड़बड़ी STF ने दर्ज किया मुकदमा
भर्ती-दर-भर्ती घोटालाः वन दरोगा के पदों पर बहाली में भी बड़ी गड़बड़ी STF ने दर्ज किया मुकदमा
उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद और भी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते दिनों वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वन दरोगा की भर्ती परीक्षा 2021 में हुई थी. इसके तहत 1316 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती होनी थी.
देहरादून. साल 2021 में हुई वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती मामले में भी एसटीएफ को धांधली होने की पुष्टि मिली है. इस पर एसटीएफ ने साइबर थाना देहरादून में पूरे प्रकरण पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह तीसरी भर्ती है, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ है. पूरे मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपियों पूछताछ के बाद भर्ती प्रक्रिया में घपलेबाजी की पुष्टि हुई है. इसके आधार पर ही STF ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है.
इससे पहले स्नातक स्तर के 916 पदों की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. उसमें भी STF की जांच चल रही है और मामले में 34 आरोपियों को भी अरेस्ट किया जा चुका है. साथ ही सचिवालय रक्षक भर्ती में भी मुकदमा दर्ज के बाद एक आरोपी अरेस्ट हुआ था. दरअसल, पेपर लीक मामले में कुछ ऐसे आरोपी पकड़े गए हैं, जिन्होंने UKSSSC द्वारा करवाई गई पूर्व की भर्तियों में भी घपला किया था. इनसे पूछताछ और सबूतों को जुटाने के बाद STF ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
इधर, जानकारी के मुताबिक साल 2021 में 16 सितंबर से 25 सितंबर तक 18 सीटों के लिए ऑनलाइन वन दरोगा की भर्ती हुई थी. इसमें कुल 1316 पद थे. बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में शामिल कई अभ्यर्थी भर्ती के लिए लाखों रुपये देकर गलत तरीकों और अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा में पास हुए थे. इसकी जानकारी STF को मिली, जिसके बाद कई आरोपी अभ्यर्थियों को चिन्हित भी कर लिया गया है. इनसे जल्द पूछताछ शुरू होगी.
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी NSEIT के भी इस मामले में शामिल होने के साक्ष्य STF को मिले हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रकरण कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट भी शामिल हैं. वहीं इस पूरे प्रकरण में अभी तक पेपर लीक में पकड़े गए नकल माफियाओं का भी बड़ा हाथ बताया जा रहा है. इनसे लगातार पूछताछ के बाद एसटीएफ कुछ और संदिग्ध लोगों को भी अरेस्ट कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun news, Government jobs, ScamFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 17:48 IST