Dehradun: स्टाफ की कमी से जूझ रहे दून अस्पताल की बढ़ी मुसीबत धरने पर बैठे हैं स्वास्थ्यकर्मी जानें मामला

Dehradun News: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोनाकाल में सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली नहीं हो पा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले दो वर्षों अटकी पड़ी नर्सिंग भर्ती को लेकर भी स्वास्थ्यकर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे अस्‍पताल के साथ मरीजों की परेशानी बढ़ गई हैं.

Dehradun: स्टाफ की कमी से जूझ रहे दून अस्पताल की बढ़ी मुसीबत धरने पर बैठे हैं स्वास्थ्यकर्मी जानें मामला
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Doon Medical College Hospital Dehradun) में स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं. वहीं, अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बदहाल नजर आ रही हैं. स्वास्थ्यकर्मियों की कमी होने से तीमारदारों को ही अपने-अपने मरीजों की हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ख्याल रखना पड़ रहा है. दरअसल दून अस्पताल से निकाले गए 600 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं. मॉनसून के चलते देहरादून के सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है, तो वहीं मरीजों की व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अस्पताल में पर्याप्त संख्याबल में स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी नहीं हैं. इससे अस्‍पताल के साथ मरीजों की मुसीबत बढ़ गई है. जानें क्‍या है मामला? बता दें कि दून अस्पताल में कोरोनाकाल के दौरान नियुक्त किए गए स्वास्थ्यकर्मियों का अनुबंध इसी साल मार्च में पूरा होने के बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था. अस्पताल से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों में से एक स्वास्थ्यकर्मी रजनी ने बताया कि कोरोनाकाल में उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए सेवा दी है. पीपीई किट पहनकर गर्मियों में ड्यूटी दी. वे लोग परिवार से अलग रहे, लेकिन अब उनके हाथ से नौकरी भी गई. उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट में स्वास्थ्यकर्मियों को बहाल करने की बात की है, लेकिन अभी तक उसका कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है. एक ओर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोनाकाल में सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली नहीं हो पा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले दो वर्षों अटकी पड़ी नर्सिंग भर्ती को लेकर भी स्वास्थ्यकर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 12 दिसंबर, 2020 में नर्सिंग पदों के लिए निकाली गई भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिन्हें डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद नियुक्त नहीं किया गया. प्रदर्शनकारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली और नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएमएस डॉ केसी पंत ने बताया कि जल्द ही नई बिल्डिंग शुरू की जाएगी और अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारियों के पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 16:19 IST