Dehradun: अधूरा पड़ा है स्मार्ट सिटी का काम बारिश के मौसम में जनता के लिए बना परेशानी का सबब

देहरादून के पलटन बाजार, करनपुर ,सहस्त्रधारा रोड,-आईएसबीटी, नालापानी में जगह-जगह जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं हो रहा है, नतीजतन वे लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

Dehradun: अधूरा पड़ा है स्मार्ट सिटी का काम बारिश के मौसम में जनता के लिए बना परेशानी का सबब
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun Waterlogging Issue) में अधूरे पड़े स्मार्ट सिटी के काम से जनता पहले से ही परेशान थी, अब बरसात के मौसम ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है. जगह-जगह खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से कई बार लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. भले ही प्रशासन और नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि बरसात के मद्देनजर पूरी तैयारियां मुकम्मल हैं ताकि आम जनता को परेशानी न हो, तो वहीं स्मार्ट सिटी के अधूरे काम और प्रशासन की तैयारियों की पोल बारिश खुद-ब-खुद खोल रही है. स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के अधूरे रहने से राहगीरों के साथ-साथ व्यापारियों को भी दिक्कत हो रही है. स्मार्ट सिटी के अधूरे काम से न केवल आम जनता परेशान है बल्कि पलटन बाजार समेत कई बाजारों के व्यापारी भी परेशान हैं. पलटन बाजार के व्यापारी राम कपूर ने बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने का काम वर्षों से चल रहा है, जो पूरा नहीं हो रहा है. यहां नालियों की निकासी की व्यवस्था नहीं है. नालियां बंद रहती हैं, और सड़कों पर पानी बहता है. नगर निगम को बरसात शुरू होने से पहले ही व्यवस्था ठीक करनी चाहिए थी. देहरादून निवासी अजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को ठगा ही गया है. स्मार्ट सिटी से अच्छा हमारा पुराना देहरादून था. सरकार हमें पुराना देहरादून ही लौटा दे. देहरादून के पलटन बाजार, करनपुर ,सहस्त्रधारा रोड,-आईएसबीटी, नालापानी में जगह-जगह जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं हो रहा है, नतीजतन वे लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी जा रही है कि सिंचाई विभाग के साथ हमने कोऑर्डिनेट कर लिया है.जलभराव से निपटने को लेकर काम किया जा रहा है. बरसात के बाद ही स्मार्ट सिटी के अन्य विकास कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर लिया जाएगा. देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जो विभाग स्मार्ट सिटी से संबंधित हैं, हमने उनसे कोऑर्डिनेट किया है. जहां-जहां अधूरा काम पड़ा है, वहां पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत निगरानी की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 14:49 IST