Dehradun : क्‍या आपने खाया है दिल्ली दरबार का लटपटा चिकन लाजवाब स्‍वाद बना देगा दीवाना

Delhi Darbar in Dehradun: देहरादून के दिल्ली दरबार का जायका लोगों को जमकर पसंद आता है. वहीं, यहां के लटपटा चिकन के लोग खूब दीवाने हैं.

Dehradun : क्‍या आपने खाया है दिल्ली दरबार का लटपटा चिकन लाजवाब स्‍वाद बना देगा दीवाना
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली का चांदनी चौक हो या खान मार्केट, इन इलाकों में लजीज पकवानों के सब दीवाने होते हैं. दिल्ली के चांदनी चौक की तंग गलियों में पराठे से लेकर फास्टफूड तक सब लोगों को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिल्ली के जायके के दीवाने वे लोग होते हैं जो नॉनवेज खाना पसंद करते हैं. देहरादून में भी यही जायका लेने के लिए लोग दिल्ली दरबार आते हैं. वैसे तो यहां चिकन की कई वैरायटी मिल जाती हैं, जिनमें रोस्टेड चिकन, चिकन बिरयानी, चिकन चंगेजी, चिकन अफगानी जैसे कई पकवान दिल्ली दरबार में परोसे जाते हैं. हालांकि यहां सबसे ज्यादा लोगों को लटपटा चिकन पसंद आता है. कई सालों से दिल्ली दरबार का लटपटा चिकन खाने वाले मोहसिन बताते हैं कि उन्हें जब भी चिकन खाने का मन होता है तो वह दिल्ली दरबार आते हैं. जबकि उन्हें लटपटा चिकन खाना बहुत पसंद है. वहीं, पिछले 13 सालों से यहां के चिकन का स्वाद ले रहे दानिश का कहना है कि चिकन तांगड़ी उन्हें काफी लजीज लगता है. उन्हें दिल्ली से भी ज्यादा अच्छा यहां का स्वाद लगता है. दुकान मालिक किशन कुमार ने बताया कि उनके यहां चिकन की कई डिश खाने के लिए मिल जाती हैं. सबसे ज्यादा लोगों को लटपटा चिकन पसंद आता है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले लटपटा चिकन दिल्ली दरबार में ही बनाया गया. लटपटा चिकन फ्राई करके उसके बाद मसालों के साथ अलग तरीके से बनाया जाता है. दिल्ली दरबार देहरादून के मुख्य मार्ग पर स्थित है, इसलिए यहां से गुजरने वाला हर पर्यटक दिल्ली दरबार के चिकन का जायका जरूर लेता है. कैसे पहुंचे दिल्ली दरबार ? दिल्ली दरबार आईएसबीटी के पास शिमला बायपास चौक पर स्थित है. दिल्ली दरबार यहां आईएसबीटी से होते हुए जाया जा सकता है. वहीं, आप इस नंबर 080574 15193 पर फोन करके अधिकारी जानकारी ले सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chicken, Dehradun news, Street FoodFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 12:14 IST