Uttarakhand: अल्‍मोड़ा में मौजूद है 115 साल पुराना मशहूर हुक्का क्लब जानें कैसे मिला ये नाम

Sri Lakshmi bhandar Hukka Club Almora: अल्मोड़ा के ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब की स्थापना साल 1907 में की गई थी. वहीं, हुक्का क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी बताते हैं कि जिस समय विश्व युद्ध का दौर चल रहा था, तब यहां सामूहिक रूप से लोग आते थे और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा किया करते थे.

Uttarakhand: अल्‍मोड़ा में मौजूद है 115 साल पुराना मशहूर हुक्का क्लब जानें कैसे मिला ये नाम
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का ऐतिहासिक इतिहास आज भी देखने को मिलता है. आज हम आपको अल्मोड़ा के ऐसे ही ऐतिहासिक क्लब के बारे में बताने वाले हैं, जो शहर के खजांची मोहल्ले में स्थित है. इसका नाम श्री लक्ष्‍मी भंडार हुक्का क्लब ( Sri Lakshmi Bhandar Hukka Club). इस क्लब की स्थापना साल 1907 में की गई थी. एक स्थानीय महिला द्वारा क्लब को यह जमीन दान दी गई थी. हुक्का क्लब से जुड़े वरिष्ठ कलाकार त्रिभुवन गिरी बताते हैं कि हुक्का क्लब की स्थापना 1907 में की गई थी. इस जमीन को यहां रहने वाली एक महिला ने दान दी थी. पहले के समय इस जगह बुजुर्ग बैठा करते थे. वह यहां बैठकर बातचीत के दौरान वह हुक्का पीते थे, तब से इसका नाम हुक्का क्लब पड़ गया. प्रथम विश्व युद्ध से लेकर रामलीला तक साक्षी बन रहा क्‍लब हुक्का क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी बताते हैं कि जिस समय विश्व युद्ध का दौर चल रहा था, तब यहां सामूहिक रूप से लोग आते थे और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा किया करते थे. उसके बाद इस हुक्का क्लब में बैठकी होली, रामलीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने लगे. इसके अलावा कोरोना काल के समय भी इस परिसर को प्रशासन को दिया गया था. हुक्का क्लब में आयोजित कार्यक्रमों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके अलावा क्लब में आयोजित की जाने वाली रामलीला देशभर में प्रसिद्ध है. यहां से निकले कलाकार कई राज्यों और देशों में रामलीला करा चुके हैं. इस साल होने वाली रामलीला के लिए तालीम शुरू हो चुकी हैं. उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक दीवान सिंह कनवाल भी रामलीला की तालीम ले रहे हैं. इसके साथ वह जूनियर कलाकारों को सिखा भी रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 16:11 IST