Almora: कत्यूरी राजवंश में बना था अल्‍मोड़ा का महा रुद्रेश्वर मंदिर यहां होती हर मनोकामना पूरी

Maha Rudreshwar Shiv Mandir: अल्मोड़ा से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूट गांव में महा रुद्रेश्वर मंदिर है. यह मंदिर 52 गांव के अंदर आता है और सभी गांव के लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं. इसे कत्यूरी राजवंश (Katyuri kings) के राजाओं ने बनवाया था.

Almora: कत्यूरी राजवंश में बना था अल्‍मोड़ा का महा रुद्रेश्वर मंदिर यहां होती हर मनोकामना पूरी
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा से तकरीबन 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूट गांव में महा रुद्रेश्वर मंदिर है. इस मंदिर को प्राचीन काल का बताया जाता है और यहां स्वयंभू शिवलिंग है. इस शिवलिंग में सहस्त्र शिवलिंग बने हुए हैं. यानी एक शिवलिंग में छोटे-छोटे शिवलिंग बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मंदिर 9वीं शताब्दी का बताया जाता है और कत्यूरी राजाओं के द्वारा इसका निर्माण किया गया था. मंदिर परिसर में 6 मंदिर हैं, जिसमें अलग-अलग भगवानों की मूर्ति विराजमान हैं. यही नहीं, यह मूर्तियां भी प्राचीन काल की हैं. इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है, जिसकी लोग पूजा अर्चना करते हैं. 52 गांव के लोग करते हैं पूजा वहीं, इस मंदिर में शिव तांडव और हनुमान जी की मूर्ति के अलावा माता की मूर्ति में गणेश और कार्तिकेय एक साथ देखने को मिलते हैं. गांव के लोग बताते हैं कि यह मंदिर 52 गांव के अंदर आता है और सभी गांव के लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं. इसके अलावा इस मंदिर में बाहर के श्रद्धालु भी आते हैं. इस मंदिर की मान्यता काफी है और यहां आकर आपको शांति की अनुभूति होती है. मंदिर में शिवरात्रि और सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है, तो यहां मेला भी लगाया जाता है. मंदिर के महाराज ने कही ये बात मंदिर के महाराज भैरव गिरी ने बताया कि प्राचीन काल का है और यहां स्वयंभू शिवलिंग है. यहां जलाभिषेक और गणेश पूजा करके लोग अपनी पूजा अर्चना करते हैं. सावन और शिवरात्रि में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. इस दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचते हैं. भैरव गिरी के मुताबिक, इस मंदिर में लोगों की मनोकामना भी पूरी होती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Lord ShivaFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 15:10 IST