IS terrorist plot to kill bjp leader: रूसी सुरक्षा बलों ने एक खूंखार आईएस के आतंकी को पकड़ा है. यह आतंकी आत्मघाती हमले के जरिए भारतीय नेता को मारने की साजिश रच रहा था. रसियन फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने सोमवार को इस आतंकी को गिरफ्तार किया है.
Terrorist attack, Terrorist detain in Russia, Russia attack IS terrorist, IS terrorist plot to kill Indian leader, आतंकी हमला, रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकी, आईएस का आतंकी भारतीय नेता को मारने की साजिश, बीजेपी नेता को मारने की साजिश रच रहा था आईएस का आतंकी, खूंखार आतंकी रूस में पकड़ा गया
Terrorist, Russia, bjp,
नई दिल्ली. रूस ने भारत के एक खूंखार दुश्मन को दबोचने का दावा किया है. यह आतंकी रूस से भारत आने वाला था लेकिन रूसी सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस खूंखार आतंकी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में पता चला कि यह आतंकी भारत में किसी बड़े नेता को आत्मघाती हमला कर उड़ाने वाला था. न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सोमवार को रशियन फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि उसने इस्लामिक स्टेट का एक आत्मघाती आतंकवादी पकड़ा गया है जो भारत में बड़े नेताओं को आतंकवादी हमले में मारने की साजिश रच रहा था. पकड़े गए आतंकी को आईएस के बड़े आतंकवादियों ने तुर्की में आत्मघाती दस्ता के रूप में प्रशिक्षित किया है.
बीजेपी के बड़े नेता को उड़ाने की साजिश
अधिकारियों ने बताया कि रूस के एफएसबी ने इस्लामिक स्टेट के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की पहचान की है और उसे हिरासत में लिया है. यह मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी है. इसने भारत में सत्तारूढ़ दल के एक बड़े नेता को आत्मघाती हमला कर उड़ाने की योजना बनाई थी. शुरुआती पूछताछ में आतंकी ने कबूला है कि उसने भारत के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की साजिश रची थी. एफएसबी के अनुसार वह अप्रैल से जून तक तुर्की में था और उसने वहां आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी. उसे पहले रूस भेजा गया और वहां से भारत भेजने की तैयारी थी.
भारत में आईएस हमले की साजिश रच रहा
हालांकि इस आतंकी के निशाने पर कौन नेता था और यह किस देश का है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है. पूछताछ में आतंकी ने यह भी बताया कि आईएस भारत में हमले की साजिश रच रहा है. रूसी सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इस आतंकी ने भारत के सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के एक नेता की हत्या के लिए खुद को विस्फोटक से उड़ाने की योजना बनाई थी. उसे आईएस के एक शीर्ष नेता ने ‘सुसाइड बॉमर’ के रूप में तुर्की में अपने संगठन में भर्ती किया था. वह सोशल नेटवर्किंग साइट ‘टेलीग्राम’ के जरिए आईएस से जुड़ा था. इसके बाद उसने आतंकी संगठन के प्रति वफादारी की कसमें खाई थीं. इसके बाद मास्को से उसे भारत भेजने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन ऐन मौके पर वह रूसी सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 15:02 IST