Almora: अल्मोड़ा के व्यापार पर लगा ग्रहण व्यापारी परेशान गिनाईं दो बड़ी वजह

Almora News: अल्मोड़ा के मल्ला महल से कलेक्ट्रेट शिफ्ट होने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको लेकर नगर व्यापार मंडल ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.

Almora: अल्मोड़ा के व्यापार पर लगा ग्रहण व्यापारी परेशान गिनाईं दो बड़ी वजह
रिपोर्ट: रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ‘अल्मोड़ा बाजार’ काफी मशहूर है. अल्मोड़ा के मिलन चौक से लेकर पलटन बाजार तक यह फैला हुआ है. जिले के सीमांत इलाकों से भी लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन अब इस बाजार की रौनक खत्म होती जा रही है. अल्मोड़ा के व्यापारियों का ऐसा कहना है. जब ‘न्यूज 18 लोकल’ की टीम ने व्यापारियों से बात की, तो उन्होंने कहा कि अब कारोबार पहले जैसा नहीं रह गया है. इस बार दीवाली पर भी व्यापार कम हुआ है. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनका कामकाज ठप न हो जाए. अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह बताया कि पहले जिस तरह से काम होता था, अब उस तरह से नहीं हो रहा है. दिन-प्रतिदिन व्यापार घटता ही जा रहा है. देखा जा रहा है कि जो सरकारी कर्मचारी बाजार में आते थे, अब वे कम आ रहे हैं. इसके दो कारण हैं पहला-अल्मोड़ा की कलेक्ट्रेट यहां से दूसरी जगह शिफ्ट होना और दूसरा- ऑनलाइन शॉपिंग. अल्मोड़ा के मल्ला महल से कलेक्ट्रेट शिफ्ट होने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसको लेकर नगर व्यापार मंडल ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. उनकी मांग है कि तहसील, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कार्यालय दोबारा से मल्ला महल में लाए जाएं. अध्यक्ष सुशील साह ने आगे कहा कि नगर व्यापार मंडल ऑनलाइन शॉपिंग का भी विरोध लगातार करता रहता है. आज ऑनलाइन की वजह से कई व्यापारियों का नुकसान हुआ है. अगर ऐसी स्थिति रही तो व्यापारी कहीं पलायन न कर जाएं. मल्ला महल में दोबारा से कलेक्ट्रेट के कुछ कार्यालय लाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. अगर मांगें नहीं मानी जाएगी, तो व्यापार मंडल उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा. दुकान मालिक मोहम्मद बिलाल ने बताया कि दुकानदारी का स्तर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. दुकानों में जैसे पहले रौनक हुआ करती थी, अब नहीं है. एक तो ऑनलाइन खरीदारी ने असर डाला है और ऊपर से कलेक्ट्रेट जाने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 14:07 IST