रिश्वतखोरी पर निगरानी का हंटर खगड़िया में महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार
निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा प्रहार किया. खगड़िया नगर थाना क्षेत्र में महिला सब इंस्पेक्टर और चौकीदार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. बेगूसराय के एक व्यक्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई जिसमें निगरानी ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा. बता दें कि बिहार में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने की निगरानी विभाग की मुहिम के तहत यह एक्शन हुआ है.
