सांप की रुक गई दिल की धड़कन लड़के ने CPR देकर बचा दी जान

Gujarat News: गुजरात के वलसाड से दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.यहां बिजली का करंट लगने से एक सांप बेहोश हो गया.जिसके बाद, एक शख्स ने उसे 25 मिनट तक माउथ-टू-स्नाउट CPR देकर बचाया. फिर उसने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

सांप की रुक गई दिल की धड़कन लड़के ने CPR देकर बचा दी जान