तस्वीरों में देखिए पुतिन और भारत की दोस्ती साल 2000 से अब तक
तस्वीरों में देखिए पुतिन और भारत की दोस्ती साल 2000 से अब तक
नई दिल्ली. तस्वीरों में भारत-रूस की दोस्ती का सफर पिछले 25 सालों की कहानी भी है और दोनों देशों के अटूट भरोसे का सबूत भी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार साल 2000 में भारत दौरे पर आए थे. उसी यात्रा के बाद से भारत-रूस संबंधों में नई गर्माहट आई, जो हर बीतते वर्ष के साथ और मजबूत होती गई. राजनीतिक साझेदारी से लेकर रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और रणनीतिक सहयोग तक—दोनों देशों ने कई अहम मुकाम हासिल किए. कई ऐतिहासिक मुलाकातें, संयुक्त बयान, हथियार सौदों पर हस्ताक्षर और वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन, ये तस्वीरें सिर्फ राजनयिक रिश्ते नहीं बल्कि दो दशकों से अधिक पुरानी भरोसे की परंपरा को बयां करती हैं. साल 2000 से आज तक पुतिन और भारत की मुलाकातें यह स्पष्ट करती हैं कि बदलती वैश्विक राजनीति में भी भारत-रूस की दोस्ती स्थिर, गहरी और परस्पर हितों पर आधारित रही है.नई दिल्ली. तस्वीरों में भारत-रूस की दोस्ती का सफर पिछले 25 सालों की कहानी भी है और दोनों देशों के अटूट भरोसे का सबूत भी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार साल 2000 में भारत दौरे पर आए थे. उसी यात्रा के बाद से भारत-रूस संबंधों में नई गर्माहट आई, जो हर बीतते वर्ष के साथ और मजबूत होती गई. राजनीतिक साझेदारी से लेकर रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और रणनीतिक सहयोग तक—दोनों देशों ने कई अहम मुकाम हासिल किए. कई ऐतिहासिक मुलाकातें, संयुक्त बयान, हथियार सौदों पर हस्ताक्षर और वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन, ये तस्वीरें सिर्फ राजनयिक रिश्ते नहीं बल्कि दो दशकों से अधिक पुरानी भरोसे की परंपरा को बयां करती हैं. साल 2000 से आज तक पुतिन और भारत की मुलाकातें यह स्पष्ट करती हैं कि बदलती वैश्विक राजनीति में भी भारत-रूस की दोस्ती स्थिर, गहरी और परस्पर हितों पर आधारित रही है.