सांसद बने यूसुफ पठान मुश्किल में फंसे गुजरात में अतिक्रमण के लिए मिला नोटिस
सांसद बने यूसुफ पठान मुश्किल में फंसे गुजरात में अतिक्रमण के लिए मिला नोटिस
VMC Notice To Yusuf Pathan: वडोदरा नगर निगम ने सांसद चुने गए यूसुफ पठान को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कथित तौर पर एक भूखंड पर अतिक्रमण करने के लिए जारी किया गया है.
वडोदरा. गुजरात में भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम (VMC) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल ही में बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सांसद चुने गए यूसुफ पठान को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कथित तौर पर एक भूखंड पर अतिक्रमण करने के लिए जारी किया गया है. नगर निगम का कहना है कि पठान ने उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. पठान को 6 जून को ही नोटिस दिया गया था. वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने गुरुवार को पूर्व भाजपा पार्षद विजय पवार द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी.
इससे पहले दिन में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने आरोप लगाया था कि हालांकि राज्य सरकार ने 2012 में यूसुफ पठान को भूखंड बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन नव निर्वाचित सांसद ने एक परिसर की दीवार बनाकर भूखंड पर अतिक्रमण कर लिया था. पवार ने संवाददाताओं से कहा कि ‘मुझे यूसुफ पठान से कोई शिकायत नहीं है. टीपी 22 के अंतर्गत तनदालजा इलाके में एक भूखंड वीएमसी के स्वामित्व वाला आवासीय भूखंड है. 2012 में पठान ने वीएमसी से इस भूखंड की मांग की थी, क्योंकि उस समय निर्माणाधीन उनका घर उस भूखंड से सटा हुआ था. उन्होंने लगभग 57,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की पेशकश की थी.’
उस समय वीएमसी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और इसे सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित कर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी, जो ऐसे मामलों में अंतिम प्राधिकारी है. पवार ने कहा कि हालांकि प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था, लेकिन वीएमसी ने भूखंड के चारों ओर बाड़ नहीं लगाई. फिर मुझे पता चला कि पठान ने भूखंड के चारों ओर एक कंपाउंड दीवार बनाकर उस पर अतिक्रमण कर लिया है. इसलिए, मैंने नगर निगम से जांच करने को कहा है.
400 मीटर की दूरी पर चौकी, 50 मीटर दूर जजों का घर… फिर भी दोनों हाथों पर गन से 10 सेकेंड में दाग दी बेहिसाब गोलियां और फिर
वहीं मिस्त्री ने उन घटनाक्रमों की पुष्टि की जिसके कारण राज्य सरकार ने श्री पठान को 978 वर्ग मीटर के भूखंड की बिक्री को मंजूरी नहीं दी और कहा कि कथित अतिक्रमण के लिए उन्हें नोटिस दिया गया था. मिस्त्री ने जोर देकर कहा कि हाल ही में, हमें उनके द्वारा एक परिसर की दीवार बनाने के बारे में कुछ आवेदन हासिल हुए. इसलिए 6 जून को हमने पठान को एक नोटिस दिया और उनसे सभी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा. हम कुछ हफ्ते तक प्रतीक्षा करेंगे और फिर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे. यह भूमि वीएमसी की है और हम इसे वापस लेंगे.’
Tags: Gujarat, Gujarat news, Vadodara News, Yusuf pathanFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 07:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed