गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप: भारी बारिश का दौर जारी नवसारी और वलसाड में कई इलाके पानी में डूबे
गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप: भारी बारिश का दौर जारी नवसारी और वलसाड में कई इलाके पानी में डूबे
Gujarat Rain Flood News: शुक्रवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण गुजरात के वलसाड तथा नवसारी जिलों में और सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में पर्याप्त बारिश दर्ज की गई.
अहमदाबाद/रश्मि. गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश से राज्य के ज़्यादातर हिस्से जलमग्न नज़र आ रहे हैं. नवसारी में अंबिका नदी किनारे बसे सोनवाडी की स्थिति तो बेहद खराब है. मूसलाधार बारिश की वजह से यह इलाका उजड़ने लगा है. तेज बारिश के कारण अंबिका नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि उसके पानी ने कई घरों को अपनी आग़ोश में समा लिया. दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही. सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में छह तालुकाओं में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है.
‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (एसईओसी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में मॉनसून अब भी सक्रिय है. शुक्रवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण गुजरात के वलसाड तथा नवसारी जिलों में और सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में पर्याप्त बारिश दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है.
विज्ञप्ति के अनुसार, वलसाड के कपराड तालुका में शुक्रवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 253 मिमी बारिश दर्ज की गई. नवसारी के चिखली में 244 मिमी, गिर सोमनाथ के सुतारपाडा में 240 मिमी, वलसाड के गनदेवी या नवसारी में 231 मिमी, धर्मपुर में 212 मिमी, नवसारी तालुका में 211 मिमी और नवसारी के जलालपुर में 183 मिमी बारिश हुई.
आईएमडी ने दक्षिण गुजरात के नवसारी तथा डांग जिलों के कुछ इलाकों में और सौराष्ट्र क्षेत्र में अमरेली, जुनागढ़, भावनगर तथा गिर सोमनाथ सहित कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में ‘‘बहुत भारी बारिश’’ होने की आशंका है.
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: GujaratFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 22:35 IST