पुलिस में भर्ती होने का था सपना 5 किलोमीटर की दौड़ भी पूरी कर ली फिर पिता के सामने टूट गई सांसों की डोर

Gujarat News: सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ी संख्‍या में युवा भर्ती होते हैं. लेकिन, यही ख्‍वाब एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया. पिता के सामने ही पुलिस भर्ती के लिए आए युवा की मौत हो गई.

पुलिस में भर्ती होने का था सपना 5 किलोमीटर की दौड़ भी पूरी कर ली फिर पिता के सामने टूट गई सांसों की डोर