गुजरात चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह ने की मैराथन बैठक सौराष्ट्र जीत का तय किया लक्ष्य
गुजरात चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह ने की मैराथन बैठक सौराष्ट्र जीत का तय किया लक्ष्य
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक, इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित थी.
गिर सोमनाथ. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिर सोमनाथ जिले में वेरावल के विपणन यार्ड भवन में कई घंटे तक यह बैठक चली, जो इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित थी. गुजरात विधानसभा की 182 में से 48 सीट सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं.
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, क्षेत्र से पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. भाजपा का अगले विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य है, जो कांग्रेस द्वारा 1985 में जीती गयी 149 सीट से अधिक है. शाह क्षेत्र स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं और पिछले चार दिनों में यह चौथी बैठक है. उससे पहले वह वलसाड, वडोदरा और पालनपुर में पार्टी की ऐसी ही बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं.
वर्ष 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के चलते पार्टी विधानसभा में 99 सीट पर सिमट गयी थी. सौराष्ट्र की 48 सीट में से भाजपा 20 सीट ही जीत पायी थी, जबकि 2012 में वह 33 सीट पर विजयी रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Elections, Home Minister Amit ShahFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 21:19 IST