Gujarat Election Result: BJP नेता शहजाद पूनावाला बोले- गुजरात में रिकॉर्ड बनेगा और हिमाचल में टूटेगा

Gujarat Election Result: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर दावा करते हुए कहा है कि गुजरात में रिकॉर्ड बनेगा और हिमाचल में रिकॉर्ड टूटेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में BJP गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

Gujarat Election Result: BJP नेता शहजाद पूनावाला बोले- गुजरात में रिकॉर्ड बनेगा और हिमाचल में टूटेगा
हाइलाइट्समोदीजी के नेतृत्व में BJP गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाएगी- शहजाद पूनावाला शहजाद पूनावाला ने कहा कि गुजरात में रिकॉर्ड बनेगा और हिमाचल में रिकॉर्ड टूटेगा. भाजपा नेता ने कहा कि गुजरात और हिमाचल से आज जो आंकड़े आएंगे वो चौंकाने वाले होंगे. नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. देश की दोनों मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं. शुरुआती रुझानों में गुजरात में BJP आगे चल रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस आगे चल रही है. इधर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने चुनाव परिणामों को लेकर कहा है कि गुजरात में रिकॉर्ड बनेगा और हिमाचल में रिकॉर्ड टूटेगा. ANI के अनुसार भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने जनकल्याण की योजनाएं चलाई हैं उससे साफ है कि गुजरात में फिर BJP की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश और उत्तराखंड जहां सरकार रिपीट करने का कोई इतिहास नहीं था वहां BJP ने अपनी सरकार फिर से बनाई है. दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि AAP कह रही थी कि बीजेपी को MCD चुनाव में 20 से ज्यादा सीट नहीं मिलने वालीं लेकिन MCD में बीजेपी को 104 सीट मिली हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा कि AAP कुछ चंद सीटों से ही MCD में भाजपा से आगे निकली है. पूनावाला ने कहा कि इससे पहले वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में सरकार बनाने का दवा कर रहे थे. वहां उनकी जमानत तक जब्त हो गई. उन्होंने कहा कि आज जो आंकड़े आएंगे गुजरात और हिमाचल से वो चौंकाने वाले होंगे. पढ़ें- Election Results 2022 LIVE Update: गुजरात के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत, रघु शर्मा बोले- चौंकाने वाले परिणाम आएंगे इससे पहले बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव परिणाम को लेकर दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनने जा रही है. हार्दिक ने कहा कि गुजरात के आने वाले 25 साल कैसे होंगे ये आज तय होगा. ये सरकार लोगों के सपनों के साथ बनने जा रही है. भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी को गुजरात में 135 से 145 सीटें मिल सकती हैं. मालूम हो कि हार्दिक पटेल को वीरमगाम से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 09:42 IST