नई स्कूटी 1 लाख रुपये कैशदिवाली पर घर में लगी आग में सारी खुशियां जलकर राख

Tohana House Fire: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक घर में आग लग गई. आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. परिवार को भारी नुकसान हुआ है.

नई स्कूटी 1 लाख रुपये कैशदिवाली पर घर में लगी आग में सारी खुशियां जलकर राख
सोनीपत. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना की गीता कॉलोनी के वार्ड-13  दिवाली के दिन परिवार की सारी खुशियाँ आग की लपटों में जलकर राख हो गईं. अज्ञात कारणों से घर में लगी इस आग में परिवार का सारा सामान जल गया. घर में आघ से स्कूटी, फ्रिज, कूलर,अलमारी, बेड और अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ एक लाख रुपये कैश नकद भी खाक हो गए. यह हादसा परिवार के लिए आर्थिक और भावनात्मक रूप से बेहद भारी साबित हुआ. क्योंकि उन्होंने दिवाली के लिए खास खरीदारी की थी. अब परिवार प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है. सुबह तीन बजे घर में लगी थी आग फेरी लगाकर सामान बेचने वाले मकान मालिक गुरतेज सिंह ने बताया कि दिवाली के अवसर पर बिक्री के लिए उसने सामान खरीदा था, लेकिन इस हादसे में वह सारा माल भी जलकर राख हो गया. दिवाली की खरीदारी से जुड़े इस नुकसान ने परिवार को आर्थिक रूप से और अधिक मुश्किल में डाल दिया है. प्रशासन से अब सहायता की उम्मीद की जा रही है.  उन्होंने बताया कि जब वह सुबह 3:00 बजे उठे, तो कमरे के अंदर से धुआं उठता देखा. इस दौरान परिवार के सदस्यों को उठाया अपने तौर पर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके दौरान उनकी बाजू झुलस गई. बड़ी मुश्किल से दीवार का सहारा लेकर बाहर निकले और फिर कमरे की दीवार तोड़कर पास के घर में लगे सब-मर्सिबल पंप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. देर से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां हालांकि, सूचना देने के बावजूद भी दमकल विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण आग को फैलने से रोकने में काफी मुश्किलें आईं. मकान मालिक ने इस देरी पर नाराजगी जताई और प्रशासन से दमकल सेवाओं की कार्यक्षमता में सुधार की मांग की है, ताकि ऐसी आपात स्थितियों में जल्द सहायता मिल सके. मकान मालिक के बेटे संदीप सिंह ने बताया कि आग की घटना में घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया, जिसमें फ्रिज, कूलर, बेड और अन्य घरेलू सामान शामिल था. इसके अलावा, दिवाली पर अभी एक नई स्कूटी खरीदी थी. वह भी जलकर राख हो गई. उधर बेड में एक लाख रुपए नकद भी रखे थे, जो इस हादसे में जलकर राख हो गए. मकान मालिक ने प्रशासन से सहायता की अपील की है. FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed