Halol Assembly Election 2022: हालोल सीट पर BJP लगा चुकी जीत का चौका फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस करेगी उलटफेर जानें

Halol Assembly Election: हालोल व‍िधानसभा सीट भाजपा के दबदबे वाली सीटों में शाम‍िल है. हालोल व‍िधानसभा छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र (Chhota Udaipur Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर भाजपा 2017 का चुनाव जीतकर चौका लगा चुकी है. भाजपा के जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार (Jaydrathsinhji Chandrasingh Parmar) यहां से चार बार चुनाव जीत चुके हैं.

Halol Assembly Election 2022: हालोल सीट पर BJP लगा चुकी जीत का चौका फ‍िर ख‍िलेगा कमल या कांग्रेस करेगी उलटफेर जानें
हाइलाइट्सभाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से जीते हैं चुनावभाजपा 2002 से लगातार जीत रही यहां से चुनावकांग्रेस ने इस सीट से बदले गए प्रत्‍याशी हालोल. गुजरात के पंचमहल ज‍िले (Panchmahal District) की हालोल व‍िधानसभा सीट (Halol Assembly Seat) भाजपा के दबदबे वाली सीटों में शाम‍िल है. हालोल व‍िधानसभा छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र (Chhota Udaipur Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर भाजपा 2017 का चुनाव जीतकर चौका लगा चुकी है. वहीं, इस बार 5 द‍िसंबर को होने वाले चुनावों में भी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरी हुई है. भाजपा के जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार (Jaydrathsinhji Chandrasingh Parmar) ने कांग्रेस के उदेसिंह बार‍िया को 57,034 वोटों के अंतराल से हराया था. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. बताते चलें क‍ि कांग्रेस पार्टी भी इस सीट पर जीत दर्ज करने के ल‍िए एडी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस पार्टी ने गुजरात की हलोल सीट पर अपना प्रत्‍याशी बदल दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर पहले राजेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की थी. लेक‍िन बाद इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने अनीशभाई बार‍िया को मैदान में उतारने का ऐलान क‍िया. Bhavnagar Rural Assembly Election 2022: भावनगर ग्रामीण सीट BJP का गढ़, लगेगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल? भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक जयद्रथसिंहजी चंद्रसिंह परमार (Jaydrathsinhji Chandrasingh Parmar) को मौका द‍िया है और भाजपा ने इस सीट से 5वीं बार चुनाव जीतने के ल‍िए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, कांग्रेस ने अनीशभाई बार‍िया (Anishbhai Bariya) पर भरोसा जताते हुए उनको चुनावी दंगल में उतारा है. और आम आदमी पार्टी ने भरत राठवा (Bharat Rathva) पर चुनावी दांव खेला है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के जयद्रथसिंहजी परमार को 115,457 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के उदेसिंह बार‍िया को दूसरे स्थान पर 58,423 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 57,034 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी जयद्रथसिंहजी परमार के पक्ष में रहा था. जयद्रथसिंहजी परमार ने भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस के परमार राजेंद्रसिंह बलवंत सिंह को 33,206 मतों के अंतराल से हराया था. भाजपा के जयद्रथसिंहजी 2007 और 2002 का चुनाव भी जीत चुके हैं. वहीं कांग्रेस के बारिया उदसिंह मोहनभाई ने भी यहां से जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के बारिया उदसिंह ने साल 1998, 1995, 1990, 1985 और 1980 के चुनाव लगातार जीते हैं. हालोल सीट पर 2.72 लाख से ज्‍यादा मतदाता हालोल व‍िधानसभा सीट (Halol Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 272955 है. इनमें 141510 पुरूष और 131441 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 4 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. छोटा उदयपुर (ST) संसदीय सीट पर 2009 से BJP का वर्चस्‍व हालोल व‍िधानसभा सीट (Halol Assembly Seat) पंचमहल ज‍िला और छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र (Chhota Udaipur Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट अनुसूच‍ित जनजाति के ल‍िए सुरक्ष‍ित है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा की गीताबेन राठवा सांसद चुनी गई थीं. भाजपा की गीताबेन को 7,64,445 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि इंडियन नेशनल कांग्रेस की रंजीत मोहन सिंह राठवा को 3,86,502 हास‍िल हुए थे. गीताबेन ने रंजीत मोहन को 3,77,943 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से रामसिंह राठवा ने 2014 और 2009 का लोकसभा चुनाव लगातार जीता था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:03 IST