Jetpur Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जेतपुर (ST) सीट क्या फिर होगी वापसी या भाजपा-AAP बिगाड़ेंगे खेल
Jetpur Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जेतपुर (ST) सीट क्या फिर होगी वापसी या भाजपा-AAP बिगाड़ेंगे खेल
Jetpur Assembly Election: छोटा उदयपुर जिला अंतर्गत जेतपुर विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खास सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों का ही बराबर दबदबा रहा है. इस विधानसभा सीट पर 2017 का चुनाव कांग्रेस पार्टी ने अपने पक्ष में किया था. आगामी 5 दिसंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों पूरे दमखम के साथ उतरी हुई हैं.
हाइलाइट्सकांग्रेस और भाजपा यहां बारी-बारी से जीतीं आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला और होगा दिलचस्पकांग्रेस पार्टी ने जीत दोहराने को झोंकी पूरी ताकत
जेतपुर (छोटा उदयपुर). गुजरात के छोटा उदयपुर जिला अंतर्गत जेतपुर विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खास सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों का ही बराबर दबदबा रहा है. छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र (Chhota Udaipur Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस विधानसभा सीट पर 2017 का चुनाव कांग्रेस पार्टी ने अपने पक्ष में किया था.
आगामी 5 दिसंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों पूरे दमखम के साथ उतरी हुई हैं. कांग्रेस के राठवा सुखरामभाई हरीयाभाई (Sukhram Rathva) ने भाजपा के राठवा जयंतीभाई सवजीभाई को 3,052 वोटों के अंतराल से हराया था. लेकिन इस बार चुनाव किसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा.
इस सीट पर कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे और सीटिंग विधायक सुखराम राठवा (Sukhram Rathva) पर फिर से दांव खेला है. वहीं भाजपा ने भी अपने पूर्व विधायक जयंतीभाई राठवा (Jayantibhai Savjibhai Rathva) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने राधिका राठवा (Radhika Rathva) पर विश्वास जताया है.
Bhavnagar Rural Assembly Election 2022: भावनगर ग्रामीण सीट BJP का गढ़, लगेगी जीत की हैट्रिक या फिर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल?
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के राठवा सुखरामभाई हरीयाभाई (Sukhram Rathva) को 77,701 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के राठवा जयंतीभाई सवजीभाई को दूसरे स्थान पर 74,649 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 3,052 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव बीजेपी के जयंतीभाई राठवा (Jayantibhai Savjibhai Rathva) के पक्ष में रहा था. जयंतीभाई राठवा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के राठवा सुखरामभाई हरीयाभाई को 4,273 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर 1967 में एसडब्ल्यूए के टिकट पर एमएस तडवी और 1972 में एनसीओ के प्रत्याशी कोली एम छोटुभाई राठवा ने भी जीत का परचम लहराया था.
जेतपुर (ST) सीट पर 2.71 लाख से ज्यादा मतदाता
जेतपुर (ST) विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 271060
है. इनमें 138952 पुरूष और 132106 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
छोटा उदयपुर (ST) संसदीय सीट पर 2009 से BJP का वर्चस्व
जेतपुर विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) छोटा उदयपुर जिला और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा की गीताबेन राठवा सांसद चुनी गई थीं. भाजपा की गीताबेन को 7,64,445 वोट हासिल हुए थे जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की रंजीत मोहन सिंह राठवा को 3,86,502 हासिल हुए थे. गीताबेन ने रंजीत मोहन को 3,77,943 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से रामसिंह राठवा ने 2014 और 2009 का लोकसभा चुनाव लगातार जीता था.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:02 IST