Gandevi Assembly Election 2022: गणदेवी सीट पर BJP का 27 साल से दबदबा 1985 के बाद कांग्रेस नहीं कर पाई एंट्री
Gandevi Assembly Election 2022: गणदेवी सीट पर BJP का 27 साल से दबदबा 1985 के बाद कांग्रेस नहीं कर पाई एंट्री
Gandevi Assembly Election: गणदेवी (ST) विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में से भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखी जा रही है. इस सीट पर भाजपा का 22 साल से वर्चस्व कायम है. पिछला 2017 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी नरेशभाई मगनभाई पटेल (Nareshbhai Maganbhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था. इस सीट पर भाजपा ने सीटिंग विधायक नरेशभाई पटेल पर ही भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है.
हाइलाइट्सइस सीट पर 1990 में जनता दल ने भी जीता चुनाव1985 के बाद से किसी चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिली जीत भाजपा इस बार भी सीट पर वर्चस्व कायम करने की कोशिश में जुटी
गणदेवी. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें नवसारी जिला (Navsari District) और लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) के अंतर्गत गणदेवी (ST) विधानसभा सीट (Gandevi Assembly Seat) भी बेहद खास मानी जा रही है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा का 22 साल से वर्चस्व कायम है.
पिछला 2017 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी नरेशभाई मगनभाई पटेल (Nareshbhai Maganbhai Patel) ने अपने पक्ष में किया था. लेकिन इस बार किस पार्टी का यहां पर कब्जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय होगा. भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
इस सीट पर भाजपा ने सीटिंग विधायक नरेशभाई मगनभाई पटेल (Nareshbhai Maganbhai Patel) पर ही भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अशोक पटेल (Ashokbhai Lallubhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने पंकज एल पटेल (Pankaj L. Patel) पर बड़ा दांव लगाते हुए चुनावी समर में उतारा है. इस सीट पर आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा.
Mandvi Assembly Election 2022: मांडवी (ST) सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व कायम, क्या भाजपा-AAP लगाएंगी सेंध, जानें
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पटेल नरेशभाई मगनभाई को 124,010 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के सुरेशभाई मगनभाई हलपति को 66,749 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 66,749 वोटों का रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के पटेल मंगुभाई छगनभाई ने जीता था. इस सीट पर भाजपा ने 1995, 1998, 2002 और 2007 तक के 4 चुनावों में भी जीत दर्ज की थी. हालांकि 1990 में इस सीट से जनता दल के नायक ठाकभाई गेंदबाई भी विधायक चुने गए थे. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर यहां से 1985 में डिंकर भिखुभाई देसाई ने चुनाव जीता था. इसके बाद कांग्रेस को हर चुनाव में शिकस्त ही हाथ लगी है.
गणदेवी (ST) सीट पर 2.92 लाख से ज्यादा मतदाता
गणदेवी (ST) विधानसभा सीट (Gandevi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 292669 है. इनमें 146412 पुरूष और 146245 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 12 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
नवसारी लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्रिक
गणदेवी (ST) विधानसभा सीट (Gandevi Assembly Seat) नवसारी जिला (Navsari District) और लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट (Navsari Parliamentary Constituency) पर भाजपा 15 साल से काबिज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (C. R. Patil) ने कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को 6,89,668 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर तीसरी बार जीत दर्ज की थी.
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल को 9,72,739 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को मात्र 2,83,071 मत ही हासिल हुए थे. चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने 2014 और 2009 के चुनाव भी लगातार जीते थे.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:25 IST